
‘सदी के महानायक’ और ‘शहंशाह’ जैसे नामों से पॉपुलर अमिताभ बच्चन ने 56 साल पहले अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। आज भी वह करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। हालांकि, करियर की शुरुआत में उन्होंने खूब रिजेक्शन झेला, पर जब करियर पटरी पर आया और स्टारडम बटोरा तो 90 के दशक में एक बार फिर झटका खा गए। उस वक्त अमिताभ की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, और इस कारण उन्हें फिल्मों से दूरी बनानी पड़ी थी। अमिताभ जो भी कोशिश कर रहे थे, वो कामयाब नहीं हो रही थी। उनकी ‘एंग्री यंग मैन’ वाली इमेज फीकी पड़ चुकी थी। और फिर राजनीति में कदम रखने के कारण अमिताभ का फिल्मी करियर और डगमगा गया था। उसी दौरान एक नए सितारे का उदय हो रहा था, जिससे अमिताभ भी डर गए थे। वह थे गोविंदा।
90 के दशक में गोविंदा का स्टारडम चरम पर था और वह बैक-टू-बैक कई हिट फिल्में दे रहे थे। यही वजह रही कि जब अमिताभ ने उस दौरान फिल्मों में वापसी का सोचा, तो गोविंदा के साथ फिल्म से बेहतर कोई और रास्ता नहीं था। तब अमिताभ ने गोविंदा के साथ डेविड धवन की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में काम किया। उसी दौरान अमिताभ बच्चन को अपने स्टारडम के बारे में एक बात पता चली, जिसने उन्हें झकझोर दिया। उन्होंने महसूस किया कि अब उनका स्टारडम फीका पड़ने लगा है और ऑडियंस को उनसे फर्क नहीं पड़ता।
अमिताभ बच्चन ने बताया था कैसे हुआ महसूस कि स्टारडम धुंधला गया – अमिताभ बच्चन ने साल 2016 में राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘पूरा समीकरण बदल जाता है। भीड़ आपकी ओर पहले जैसी आकर्षित नहीं होती। लोग आपको पहले जैसी नजरों से नहीं देखते। आप किसी रेस्टोरेंट में घुसकर हंगामा मचा सकते हैं। और फिर जब आप दोबारा अंदर जाते हैं तो कोई आपकी तरफ नहीं देखता। तो, आप उस दौर से गुजरते हैं।’
Home / Entertainment / Bollywood / जब गोविंदा के आगे फीका पड़ा अमिताभ बच्चन का स्टारडम, माहौल देख लगा था झटका- किसी ने मेरी तरफ देखा तक नहीं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website