
अधिकारियों ने बताया कि बस एक पिकअप ट्रक से टकराई और सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। दक्षिणी पेरू में हुआ यह हादसा दक्षिण अमेरिका देश के हाल के वर्षों में हुई सबसे भीषण दुर्घटनाओं में से एक है।
दक्षिण पेरू में बुधवार तड़के एक यात्री बस दूसरी गाड़ी से टकराने के बाद गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हुए। समाचार एजेंसी एएफपी ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। अरैक्विपा क्षेत्र के स्वास्थ्य प्रबंधक वाल्टर ओपोरतो ने स्थानीय रेडियो आरपीपी को बताया कि बस एक पिकअप ट्रक से टकराई और सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। बस शहर चाला से रवाना हुई थी और अरैक्विपा शहर की ओर जा रही थी। चाला दक्षिण पेरू का एक खनन क्षेत्र है।
दक्षिणी पेरू में हुआ यह हादसा दक्षिण अमेरिका देश के हाल के वर्षों में हुई सबसे भीषण दुर्घटनाओं में से एक है। अरेक्विपा के क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक वाल्थर ओपोर्टो ने कहा, हमारे पास 37 लोगों की मौत का आंकड़ा है और 24 घायल हुए हैं। लामोसास कंपनी से संचालित बस कैरावेली प्रांत के चाला कस्बे से अरेक्विपा जा रही थी। इसमें लगभग 60 यात्री सवार थे।
Home / News / पेरू में भीषण हादसा, पिकअप ट्रक से टक्कर के बाद 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 37 लोगों की मौत और 24 घायल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website