Wednesday , November 19 2025 2:33 AM
Home / Entertainment / ‘स्क्विड गेम’ एक्टर ओह यंग-सू यौन उत्पीड़न केस में आरोपों से हुए बरी, प्लेयर नंबर 001 को कोर्ट से मिली राहत

‘स्क्विड गेम’ एक्टर ओह यंग-सू यौन उत्पीड़न केस में आरोपों से हुए बरी, प्लेयर नंबर 001 को कोर्ट से मिली राहत


‘स्क्विड गेम’ के पहले सीजन के एक्टर ओह यंग-सू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यौन उत्पीड़न केस में उन्होंने राहत की सांस ली है। कोर्ट ने पर्याप्त सबूत ना होने पर एक्टर को आरोपों से बरी कर दिया है। 81 साल के एक्टर के खिलाफ महिला ने अनुचित तरीके से गले लगाने और गाल पर Kiss करने का इल्जाम लगाया था।
दुनिया की सबसे फेमस वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के पहले सीजन के एक्टर ओह यंग-सू चर्चा में है। उन्होंने इस शो में प्लेयर नंबर 001 का किरदार निभाया था। उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ था। इस मुकदमे में उन्होंने राहत की सांस ली है। साउथ कोरियाई अदालत ने पर्याप्त सबूत ना होने के आधार पर एक्टर को यौन उत्पीड़न के आरोप से बरी कर दिया है।
अदालत में जजों के पैनल ने पाया कि मामले में अभियोजकों की तरफ से पेश किए गए सबूत ये साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं थे कि एक्टर ओह यंग-सू दोषी थे। अभियोजकों के पास अब अपील करने और मामले को देश के सर्वोच्च न्यायालय में ले जाने के लिए एक हफ्ते का समय है, जहां अंतिम फैसला सुनाया जाएगा। फैसले के पलटने के बाद एक्टर ने अदालत से बाहर निकलते समय मीडिया से बात की और अदालत के ‘बुद्धिमानी भरे फैसले’ के लिए धन्यवाद दिया।