
जैकोबाबाद एयरबेस लंबे समय से पाकिस्तान की रणनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण सैन्य सुविधाओं में से एक रहा है। पाकिस्तान के अलावा अमेरिका और नाटो के लिए भी ये महत्वपूर्ण रहा है।
पाकिस्तानी आर्मी के लिए बेहद खास जैकोबाबाद एयरबेस एक बार फिर चर्चा में है। इस एयरबेस पर मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हमले हुए थे। इन हमलों में बेस के कई हिस्सों को नुकसान हुआ था। ऐसा लगता है कि छह महीने बाद भी ये पूरी तरह सुचारू नहीं हो सका है। हाल में सामने आई नई सैटेलाइट दिखाती हैं कि पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) का ये बेस अभी तक क्षतिग्रस्त है, जो उसे अमेरिका से मिले F-16 फाइटर जेट का गढ़ है।
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा विश्लेषक डेमियन साइमन ने जैकोबाबाद बेस की सैटेलाइट तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि ये भारतीय हमलों से प्रभावित एक बड़े हैंगर के ‘ध्वस्तीकरण’ की ओर इशारा करते हैं। साइमन ने लिखा कि पिछले कुछ महीनों की तस्वीरों से पता चलता है कि मई के संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के जैकोबाबाद एयरबेस पर भारत के निशाना बनाए गए हैंगर की छत को चरणों में अलग किया गया है।
Home / News / ऑपरेशन सिंदूर में तबाह पाकिस्तान के जैकोबाबाद एयरबेस में तोड़फोड़, सैटेलाइट तस्वीरों ने चौंकाया, F-16 विमानों का है गढ़
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website