Wednesday , November 19 2025 2:33 AM
Home / Entertainment / सुपरस्टार सिंगर एकॉन की फैंस ने उतार दी पैंट, भड़के यूजर्स- ये प्यार नहीं हैरेसमेंट है, शर्म आनी चाहिए

सुपरस्टार सिंगर एकॉन की फैंस ने उतार दी पैंट, भड़के यूजर्स- ये प्यार नहीं हैरेसमेंट है, शर्म आनी चाहिए

‘छम्मक छल्लो’ गाने वाले पॉपुलर अमेरिकन सिंगर एकॉन के साथ बेंगलुरु कॉन्सर्ट में जो हुआ, उसे देख यूजर्स भड़क गए हैं। फैंस ने लाइव के दौरान एकॉन की पैंट उतार दी। सिंगर गाना गाते हुए पैंट को ऊपर खींचते नजर आए। यूजर्स ने इसे अत्याचार और हैरेसमेंट बताया।
पॉपुलर अमेरिकन सिंगर और ‘छम्मक छल्लो’ गाने वाले एकॉन इस वक्त अपने टूर के लिए इंडिया में हैं और 16 नवंबर को यहां उनका आखिरी शो है। एकॉन के इंडिया टूर 2025 की शुरुआत 9 नवंबर को दिल्ली से हुई थी और 14 नवंबर को उन्होंने बेंगलुरु में अपना शो किया। हालांकि, इस दौरान एकॉन के साथ कुछ ऐसा हुआ कि देखकर हर कोई सकपका गया। एकॉन के साथ जो हुआ, उसे वह हमेशा याद रखेंगे। उनके बेंगलुरु कॉन्सर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स कह रहे हैं कि एकॉन को हैरेस किया गया।
वायरल वीडियो में एकॉन भारी भीड़ के बीच गाते दिख रहे हैं, पर कुछ फैंस उनकी पैंट नीचे खींच देते हैं। एकॉन गाना बंद नहीं करते, पर उनके चेहरे पर शिकन साफ नजर आती है और वह अपनी पैंट को ऊपर खींचते हुए लगातार गाते रहते हैं। एकॉन ने शांति बनाए रखी और आपा नहीं खोया।
वीडियो वायरल होने पर जिसने भी यह देखा, उसका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने फैंस की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, ‘यह दुखद है कि वो उन्हें स्टेट पर लाइव के दौरान परेशान कर रहे थे। वह एक इंटरनेशनल आर्टिस्ट हैं, जो उनके लिए परफॉर्म करने की कोशिश कर रहा है और वो उन्हें ही परेशान कर रहे हैं।’ एक और ने लिखा, ‘ये सब क्या है? इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’ एक और कमेंट है, ‘एकॉन की पैंट क्यों खींच रहे हो? ये तो हैरेसमेंट है। हमारी इमेज पूरी तरह खराब कर दी।’