
एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के लिए कहा है कि वह शादी के बाद बिल्कुल बदल गई हैं। कोई भी प्लान बनाओ या कुछ पूछो तो वह कहती रहती हैं कि जैकी से पूछकर बताती हूं। वह जैकी-जैकी रटती रहती हैं।
तेलुगू फिल्म एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू का कहना है कि रकुल प्रीत सिंह शादी के बाद बिल्कुल बदल गई हैं। लक्ष्मी ने कहा कि कभी उनकी और रकुल प्रीत की दोस्ती बहुत गहरी थी। दोनों एक-दूसरे के घर भी रात को रुकती थीं, पर शादी के बाद सारी चीजें बदल गईं। मालूम हो कि बॉलीवुड में आने से पहले रकुल प्रीत सिंह तेलुगू और तमिल सिनेमा में एक जाना-माना नाम थीं। उस दौरान लक्ष्मी मांचू उनकी सबसे करीबी दोस्त थीं। रकुल प्रीत जब भी मुंबई आती थीं, तो लक्ष्मी मांचू के साथ ठहरती थीं। यह सिलसिला तब तक जारी रहा, जब तक कि रकुल प्रीत की जैकी भगनानी से शादी नहीं हो गई।
लक्ष्मी मांचू ने ‘हॉटरफ्लाई’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने हाल ही रकुल प्रीत से उनके बदले बर्ताव के बारे में बात की थी। पर एक्ट्रेस नाराज हो गईं। लक्ष्मी ने बताया कि रकुल प्रीत से कुछ भी प्लान शेयर करो या पूछो, तो बस ‘जैकी भगनानी से पूछती हूं’ कहती रहती हैं। वह जैकी जैकी ही रटती रहती हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / शादी के बाद बिल्कुल बदल गई हैं रकुल प्रीत सिंह, लक्ष्मी मांचू बोलीं- हर बात पर कहती हैं मुझे जैकी से पूछने दो
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website