
ट्रंप ने पीस प्लान को स्वीकार करने लिए जेलेंस्की को गुरुवार 27 नवम्बर तक का समय दिया है, वरना अमेरिकी समर्थन वापस लेने की धमकी दी है। अमेरिकी शांति योजना पर जेलेंस्की ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश इतिहास के सबसे मुश्किल पलों में से एक का सामना कर रहा है। जेलेंस्की ने यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए पेश की गई शांति योजना को लेकर की है। ट्रंप ने पीस प्लान को स्वीकार करने लिए जेलेंस्की को गुरुवार 27 नवम्बर तक का समय दिया है, वरना अमेरिकी समर्थन वापस लेने की धमकी दी है। यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए ट्रंप ने 28 सूत्रीय शांति योजना पेश की है, जिसे आमतौर पर रूस के हक में माना जा रहा है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप के पीस प्लान का स्वागत किया है।
देश के साथ धोखा नहीं करूंगा – ट्रंप की शांति योजना को यूक्रेन के लिए अपमानजनक माना जा रहा है। इसके तहत यूक्रेन को अपनी जमीन रूस को देनी होगी, नाटो में शामिल न होने पर सहमत होगा और मॉस्को का अंतरराष्ट्रीय समुदाय में वापस स्वागत किया जाएगा। देश के नाम संबोधन में जेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन पर अब दबाव सबसे ज्यादा है। यूक्रेन को बहुत मुश्किल चुनाव करना पड़ सकता है। या तो अपना सम्मान खोना पड़ेगा या एक अहम पार्टनर को खोने का खतरा होगा। जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि वह अपने देश के साथ धोखा नहीं करेंगे।
ट्रंप ने जेलेंस्की को दी डेडलाइन – समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि यूक्रेन पर फ्रेमवर्क पर सहमत होने के लिए अमेरिका दबाव बना रहा है और उसे इंटेलिजेंस शेयरिंग और हथियारों की सप्लाई कम करने की धमकी दी है। ट्रंप ने पुष्टि की है कि उन्होंने यूक्रेन को प्रस्ताव पर सहमत होने के लिए थैंक्सगिविंग (गुरुवार 27 नवम्बर) तक का समय दिया है। फॉक्स न्यूज रेडियो से ट्रंप ने कहा, ‘मेरे पास बहुत सारी डेडलाइन थीं। अगर चीजें ठीक चल रही हैं तो आप डेडलाइन बढ़ा देते हैं, लेकिन हमें लगता है कि गुरुवार सही समय है।’
Home / News / यूक्रेन को धोखा नहीं दूंगा… ट्रंप के पीस प्लान पर पहली बार बोले जेलेंस्की, देश के सामने सबसे मुश्किल घड़ी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website