
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने गर्दन में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे के साथ ही टी20 सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं।
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में परेशानी है। यही वजह है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। पहले टेस्ट में बैटिंग के दौरान गिल को गर्दन में दिक्कत हुई थी। वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और इसके बाद मैदान पर नहीं उतरे। उन्हें अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा था। अब दूसरे मुकाबले में गिल की जगह ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।
टी20 सीरीज से भी रहेंगे बाहर? – भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट के बाद वनडे सीरीज होगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है। वनडे सीरीज से शुभमन गिल का बाहर रहना तय है। 9 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी। कटक, मुल्लानपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में इसके मुकाबले होने हैं। शुभमन गिल को टी20 सीरीज से भी बाहर बैठना पड़ सकता है।
हर एक टी20 मैच अहम – अगले साफ फरवरी मार्च में टी20 विश्व कप होना है। यही वजह है कि अब सारे टी20 मुकाबले अहम है। शुभमन गिल की अभी तक टी20 टीम में जगह भी फिक्स नहीं है। एशिया कप से वह इस फॉर्मेट में लगातार फेल हो रहे हैं। यशस्वी जायसवाल जैसा बल्लेबाज बाहर बैठा है। गिल की वजह से ओपनिंग में कमाल कर रहे संजू सैमसन को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है। ऐसे में गिल टी20 सीरीज नहीं खेलते हैं तो काफी चीजें बदल सकती हैं।
शुभमन गिल ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 837 रन हैं। इसमें तीन फिफ्टी और एक शतक हैं। गिल का औसत 30 से भी नीचे का है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website