
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान आतंकवाद के केन्द्र में रहते हैं और इन दोनों प्रांतों में लगातार आतंकी हमले होते रहते हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच लिबरेशन आर्मी इन दोनों प्रांतों में एक्टिव है। नवंबर 2022 में TTP ने पाकिस्तान सरकार के साथ युद्धविराम को खत्म कर दिया था।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर में एक आतंकी हमला होने की रिपोर्ट है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पेशावर में सोमवार सुबह फेडरल कॉन्स्टेबुलरी (FC) मुख्यालय पर आतंकी हमला किया गया है। पेशावर के कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर डॉ. मियां सईद अहमद ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया है, कि सुरक्षा बल और हमलावरों के बीच लगातार रुक-रुक कर गोलाबारी जारी है। कम से कम दो धमाके होने की भी रिपोर्ट है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने मुख्यालय को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तान सेना ने अभी 3 जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है, जबकि पांच घायल हुए हैं। वहीं 3 आतंकी भी मारे गये हैं, जिनमें से आत्मघाती हमला करने वाला आतंकी भी शामिल है।
स्थिति को कंट्रोल करने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचाकर ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। डॉन के मुताबिक, हमले के बाद पेशावर के व्यस्त सद्दर क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया है। आम जनता और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं, पुलिस और रैपिड रिएक्शन फोर्स की टीमें क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही हैं। डॉन ने सिक्योरिटी सूत्रों के हवाले से बताया कि एक सुसाइड बॉम्बर ने FC हेडक्वार्टर गेट पर खुद को उड़ा लिया है। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट के बाद फायरिंग की आवाज भी सुनी गई। उन्होंने बताया कि दो मिलिटेंट मारे गए हैं और सिक्योरिटी फोर्स ने इलाके को घेर लिया है।
Home / News / पाकिस्तान में पैरामिलिट्री फोर्स FC के मुख्यालय पर बड़ा आत्मघाती आतंकी हमला, 3 जवानों की मौत, आतंकियों से भीषण मुठभेड़
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website