Wednesday , November 26 2025 3:59 PM
Home / Sports / टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल: आज ऑफिशियल लॉन्च, भारत-पाक का मैच होगा या नहीं? जानने के लिए कब-कहां देखें लाइव

टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल: आज ऑफिशियल लॉन्च, भारत-पाक का मैच होगा या नहीं? जानने के लिए कब-कहां देखें लाइव


अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा या नहीं? यदि मैच होगा तो किस दिन होगा और कहां खेला जाएगा? इस पर मंगलवार (25 नवंबर) की शाम को ऑफिशियल मुहर लग जाएगी। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल पहले ही लीक हो चुका है, जिसमें दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में 14 दिसंबर को मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया मौजूदा टी20 चैंपियन टीम है और इस बार अपने ही घर में खिताब की रक्षा करने के लिए उतरेगी। आज आईसीसी और बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल को ऑफिशियली लॉन्च करेंगे। इससे यह तय हो जाएगा कि लीक शेड्यूल में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर किया दावा पक्का था या नहीं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑफिशियल शेड्यूल कितने बजे तक सामने आएगा और आप इसकी लॉन्चिंग का लाइव कब और कहां देख सकते हैं।
शाम 6.30 बजे जारी होगा शेड्यूल – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और टी20 वर्ल्ड कप 2026 ( T20 World Cup 2026 ) का मेजबान BCCI मंगलवार शाम को ऑफिशियल शेड्यूल जारी करेंगे। आईसीसी ने इसके लिए मंगलवार शाम 6.30 बजे का समय तय किया है। आप आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल (ICC Men’s T20 World Cup 2026 Schedule ) लॉन्च टीवी और मोबाइल, दोनों पर लाइव देख सकते हैं।
इन प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है लाइव – टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का लॉन्च आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 3 चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर भी जियोहॉटस्टार ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी। इस शेड्यूल के जारी होते ही तय हो जाएगा कि टीम इंडिया और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखा गया है या नहीं और उनके बीच मैच होगा या नहीं। इसके अलावा यह भी तय होगा कि भारत और श्रीलंका के किन-किन शहरों में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप का ऑफिशियल होस्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के तहत पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तरह ही ग्रुप बांटकर होंगे मैच – 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भी साल 2024 की तरह 20 टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की 5 टीमें आपस में खेलेंगी और टॉप-2 टीम सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालिफाई करेगी. सुपर-8 स्टेज में 4-4 टीमों के दो ग्रुप बनेंगे, जिनमें से दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फाइनल का टिकट पाने के लिए आपस में मुकाबला करेंगी।
इटली ने पहली बार किया है क्वालिफाई – टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकीं 20 टीमों इटली ऐसा नाम है, जिसकी टीम ने पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। इसे फुटबॉल के दीवाने देश की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। क्वालिफाई कर चुकीं टीमें निम्न हैं-
मेजबान भारत-श्रीलंका समेत टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टॉप-7 टीम सीधे क्वालिफाई कर चुकी हैं।
इन टीमों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए और वेस्ट इंडीज शामिल हैं।
टी20 रैंकिंग्स के आधार पर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड की टीम ने भी क्वालिफाई कर लिया है।
ग्लोबल क्वॉलिफाइंग के जरिये कनाडा (अमेरिकी रीजन से), इटली व नीदरलैंड्स (यूरोप), नामीबिया व जिम्बाब्वे (अफ्रीका) और नेपाल, ओमान व यूएई (एशिया) क्वालिफाई हुए हैं।