Thursday , January 15 2026 10:50 AM
Home / News / पेशावर आत्मघाती हमले के बाद अफगानिस्तान में भीषण हवाई हमला, 9 मासूम बच्चों को बम से उड़ाकर पाकिस्तान ने लिया बदला?

पेशावर आत्मघाती हमले के बाद अफगानिस्तान में भीषण हवाई हमला, 9 मासूम बच्चों को बम से उड़ाकर पाकिस्तान ने लिया बदला?


पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में भीषण हमला किया है, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। तालिबान की तरफ से पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक की पुष्टि की गई है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा है कि “रात करीब 12 बजे खोस्त प्रांत के गुरबुज जिले के मुगलगई क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों ने हमला किया है।”
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुहाजिद ने कहा है कि अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में पाकिस्तान के भीषण हमले में 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक महिला शामिल है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने रात में अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में आम लोगों के इलाकों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं। इससे एक दिन पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर में पैरामिलिट्री हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर हमला किया गया था, जिसमें कई जवानों की मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि पाकिस्तान का ये हमला, पेशावर में हुए आत्मघाती हमले का जवाब है, लेकिन सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान, कहीं भी बम गिराकर, मासूम बच्चों को मारकर बदला लेगा?
पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक की तालिबान ने कड़ी निंदा की है। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मौतों की जानकारी दी और पाकिस्तान के हमले को “अफगान संप्रभुता का बर्बर उल्लंघन” बताया है। उन्होंने इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, “पाकिस्तानी हमलावर सेनाओं ने एक स्थानीय आम नागरिक के घर पर बमबारी की… जिसमें दक्षिण-पूर्वी खोस्त प्रांत में नौ बच्चे (पांच लड़के और चार लड़कियां) और एक महिला शहीद हो गए।”