Tuesday , October 14 2025 11:58 PM
Home / Entertainment / एक्ट्रैस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने अपनाया ये लुक, लोगों का पहचानना हुआ मुश्किल

एक्ट्रैस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने अपनाया ये लुक, लोगों का पहचानना हुआ मुश्किल


अमेरिकन एक्ट्रैस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने नया लुक अपना लिया है। हाल ही में एक फिल्‍म की स्क्रीनिंग के दौरान क्रिस्टन को लॉस एंजेल्स में इस लुक में देखा गया। अब उन्हे पहचान पाना बेहद मुश्किल है। काफी लोग उन्हें पहचान ही नहीं सके जब वो रेड कॉर्पेट पर नए हेयर कट के साथ चलीं।

26 वर्षीय ट्वाइलाइट एक्ट्रैस ने अपने घने भूरे बालों को शेव करा लिया है और अपने बालों को ब्लीच कर लिया है। इस दौरान उनके फैंस उन्हें अचरज भरी निगाहों में देखते नजर आए।

बता दें कि उन्होंने अपने बाल अपकमिंग फिल्म अंडरवाटर के लिए कट किए हैं। एक सूत्र के मुताबिक अंडरवाटर की कहानी एक साइंटिफिक क्रू की है जो समुंद्र की गहराई में एक खतरनाक यात्रा पर निकलता है और भूकंप का सामना करता है।