
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कारणों से भारत दौरा टालने की अफवाहों को खारिज कर दिया है। कार्यालय ने स्पष्ट किया कि दोनों देश दौरे की नई तारीख तय करने में लगे हैं और नेतन्याहू को भारत की सुरक्षा पर पूरा भरोसा है।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने मंगलवार को उन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली में लाल किले के पास हाल ही में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इजरायली प्रधानमंत्री ने भारत का दौरा टाल दिया है। इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि दोनों देश दौरे की नई तारीख के समन्वय में लगे हुए हैं और बेंजामिन नेतन्याहू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत भारत की सुरक्षा पर पूरा भरोसा है।
इजरायल ने सफाई में क्या कहा – इजरायली प्राइम मिनिस्टर ऑफिस के ऑफिशियल अकाउंट ने कहा, “भारत के साथ और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बहुत मजबूत रिश्ता है। इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू को पीएम मोदी के तहत भारत की सिक्योरिटी पर पूरा भरोसा है और टीमें पहले से ही एक नई विजिट डेट को कोऑर्डिनेट कर रही हैं।”
Home / News / World / नेतन्याहू के दौरे की नई तारीख पर बातचीत जारी… इजरायली पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा पर जताया पूरा भरोसा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website