
भगवान विष्णु के वराह और नरसिम्हा अवतार पर बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ की ऑस्कर की रेस में एंट्री हो गई है। यह बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगरी में दुनिया की कुल 35 फिल्मों के साथ शॉर्टलिस्ट हुई है। जानिए किन 5 फिल्मों से इसे कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
डायरेक्टर अश्विन कुमार की पौराणिक कथाओं पर बनी एनिमेटेड फीचर फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था। महज 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने देश में 251.30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 326.82 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया। यह भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली एनिमेशन फिल्म का रिकॉर्ड है। अब 16 मार्च 2026 को होने वाले 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड में इस फिल्म से देश की उम्मीदें जुड़ गई हैं। Oscars की एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगरी में ‘महावतार नरसिम्हा’ शॉर्टलिस्ट हो गई है। इसे दुनियाभर की 35 दमदार फिल्मों में शामिल किया गया है।
‘महावतार नरसिम्हा’ को ऑस्कर की रेस में तब शामिल किया है, जब इसे यूनाइटेड स्टेट्स में इसे क्वालिफाइंग कमर्शियल थिएटर में रिलीज किया गया। एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए योग्यता के नियम के मुताबिक, अमेरिका में एक ही जगह पर लगातार कम से कम 7 दिन तक, हर दिन कम से कम 3 शोज में दिखाए जाने के बाद इसे शॉर्टलिस्ट किया गया है। नियम यह भी है कि इनमें से एक शो शाम 6 बजे से रात 10 बजे के प्राइम टाइम के बीच होनी चाहिए थी।
Home / Entertainment / ‘महावतार नरसिम्हा’ की Oscar की रेस में एंट्री, अवॉर्ड के लिए ‘डेमन हंटर्स’ समेत इन 5 फिल्मों से है कड़ी टक्कर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website