
बीते 10 अक्टूबर को अमेरिका की मध्यस्थता में नया युद्धविराम समझौता लागू होने के बाद भी मौतों का सिलसिला जारी है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर डील की शर्तों को तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं।
इजरायल और हमास के बीच अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 70,000 पार हो गया है। गाजा के हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। बीते 10 अक्टूबर को अमेरिका की मध्यस्थता में नया युद्धविराम समझौता लागू होने के बाद भी मौतों का सिलसिला जारी है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर डील की शर्तों को तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं। युद्धविराम लागू होने के बाद अब तक गाजा में 350 से ज्यादा मौतें हुई हैं। एक अस्पताल ने शनिवार को बताया कि इजरायली फायरिंग में इलाके के दक्षिण में दो फिलिस्तीनी बच्चों की मौत हो गई।
गाजा में मौतों का सिलसिला जारी – 10 अक्टूबर को नवीनतम युद्धविराम लागू होने के बाद से मृतकों की संख्या में वृद्धि जारी है। इजराइल अब भी युद्धविराम के कथित उल्लंघन के जवाब में हमले कर रहा है, और उन लोगों के शव मलबे से बरामद किए जा रहे हैं जो युद्ध के शुरुआती दौर में मारे गए थे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि युद्ध में मरने वालों की संख्या 70,100 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि 10 अक्टूबर को सीजफायर लागू होने के बाद से इजरायली फायरिंग में 354 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
दो साल से ज्यादा चला युद्ध – सीजफायर के बाद से गाजा पट्टी का इलाका गहरे मानवीय संकट से जूझ रहा है। गाजा युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले से शुरू हुई थी, जिसमें 1221 लोग मारे गए थे। इसके साथ ही हमास के आतंकवादी 251 इजरायलियों को अगवा कर गाजा में ले गए थे। युद्धविराम और अन्य समझौतों के तहत लगभग सभी बंधकों या उनके अवशेषों को वापस कर दिया गया है। बदले में इजरायल ने लगभग 2000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है और सैकड़ों मरे हुए फिलिस्तीनियों की लाशें लौटा दी हैं।
दो फिलिस्तीनी बच्चों की मौत – एक अस्पताल ने कहा कि इजराइली गोलीबारी में क्षेत्र के दक्षिण में दो फलस्तीनी बच्चे मारे गए। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 48 घंटों में गाजा पट्टी के अस्पतालों में दो लाशें पहुंचीं, जिनमें से एक को मलबे के नीचे से निकाला गया। बच्चों के शव दक्षिणी गाजा में नासिर अस्पताल लाये गए। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि 8 और 11 वर्ष की आयु के दोनों भाइयों की मृत्यु उस समय हुई जब बेनी सुहैला कस्बे में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल के निकट एक इजराइली ड्रोन ने हमला किया।
इजराइली सेना ने कहा कि उसने दो लोगों को मार गिराया जो इजराइली नियंत्रण वाले इलाके में घुस आए थे। इजराइली सेना ने कहा कि वे ‘संदिग्ध गतिविधियों’ में लिप्त थे और सैनिकों के पास पहुंच गए थे। बयान में बच्चों का जिक्र नहीं था। इजराइली सेना ने कहा कि उसने दक्षिण में एक अलग लेकिन ऐसी ही घटना में एक और व्यक्ति को मार गिराया।
Home / News / गाजा में मरने वालों की संख्या 70000 के पार, 350 से ज्यादा मौतें युद्धविराम लागू होने के बाद, अब भी नहीं थमा सिलसिला
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website