
भारत और अफगानिस्तान की बढ़ती दोस्ती से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार लगातार तालिबान की आलोचना कर रही है और काबुल पर भारत के इशारे पर चलने का आरोप लगा रही है। पाकिस्तान को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के भारत से रिश्ते मजबूत करना बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इस बीच तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने इस मामले पर करारा जवाब दिया है, जिसे सुनकर पाकिस्तान को मिर्ची लगना तय है। अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने कहा कि काबुल को किसी भी देश के साथ रिश्ते बनाने का पूरा हक है।
मुत्तकी ने अफगानिस्तान की विदेश नीति को पूरी तरह स्वतंत्र बताया और कहा कि राष्ट्रीय हितों के आधार पर देशों के साथ रिश्ते बनाता है। मुत्तकी से जब काबुल और नई दिल्ली के बीच मजबूत होते रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमें किसी भी देश के साथ रिश्ते बनाने का पूरा हक है। मुत्तकी ने इसके बाद पाकिस्तान का नाम लेते हुए उसे आईना दिखाया और कहा कि पाकिस्तान खुद भारत में राजनयिक मौजूदगी रखता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website