
सेलिना जेटली पिछले एक साल से अधिक समय से अबू धाबी की जेल में बंद उनके भाई के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है। फाइनली उनकी उम्मीद जगी है। रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली को लेकर हुई सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश से एक्ट्रेस को राहत की सांस मिली है। सेलिना ने एक पोस्ट भी किया है।
तीन बच्चों की मां, पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस सेलिना जेटली एक तरफ जहां अपनी शादीशुदा लाइफ में उठे तूफान से लड़ रही हैं वहीं दूसरी तरफ वो यूएई की हिरासत में एक साल से अधिक समय से फंसे भाई को छुड़ाने की जंग भी लड़ रही हैं। सेलिना ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अबू धाबी की जेल में बंद उनके भाई के लिए इंसाफ की गुहार लगाई थी। सेलिना के भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली को लेकर हुई सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत दी है और अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर से इसे उम्मीद की किरण बताया है।
सेलिना भाई को भारत वापस लाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। सेलिना जेटली ने भाई को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में हुई इस सुनवाई के बाद सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।
विक्रांत कुमार जेटली 6 सितंबर 2024 से यूएई में हिरासत में – सेलिना जेटली के भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली को 6 सितंबर 2024 से यूएई में हिरासत में रखा गया है। पिछले तकरीबन 15 महीनों से विक्रांत से उनका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। अब गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में उन्हें बड़ी राहत दी गई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे आशा की किरण बताया।
एक नोडल ऑफिसर भी अपॉइंट कर दिया गया है – सेलिना ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल का हाल बताते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है। उनकी याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें विदेश मंत्रालय ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की है और विक्रांत तक पहुंचने में मदद के लिए एक नोडल ऑफिसर भी अपॉइंट कर दिया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website