Saturday , December 20 2025 11:52 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सनी देओल का धर्मेंद्र के निधन के बाद पहला पोस्ट, पापा के बर्थडे पर इमोशनल वीडियो किया शेयर, अब सुनाया दिल का हाल

सनी देओल का धर्मेंद्र के निधन के बाद पहला पोस्ट, पापा के बर्थडे पर इमोशनल वीडियो किया शेयर, अब सुनाया दिल का हाल


धर्मेंद्र की 90वीं जयंती पर आज घरवालों का इमोशंस खूब उमड़-घुमड़ रहा है। सनी देओल ने पिता के निधन के बाद पहली बार पापा के लिए एक प्यारा सा पोस्ट किया है, जिसमें धर्मेंद्र कछ कहते नजर आ रहे है। पापा के इस वीडियो के साथ सनी देओल ने एक लाइन में दिल का हाल कह दिया है।
धर्मेंद्र का आज वो पहला बर्थडे है जब इसे सेलिब्रेट करने के लिए वो खुद इस दुनिया में मौजूद नहीं। आज से ठीक 15 दिन पहले 24 नवंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और अपने पीछे छोड़ गए हैं ढेर सारी यादें। धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल ने पापा के लिए आज पहली बार पोस्ट किया है। पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर सनी देओल ने धर्मेंद्र को याद करते हुए उनका एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है और अपने दिल का हाल सिर्फ एक लाइन में बया कर दिया है।
आज धर्मेंद्र होते तो अपने परिवार के साथ अपना 90वां जन्मदिन मना रहे होते। आज सोमवार का ये दिन घरवालों को कितना खल रहा होगा, इसका अंदाजा बिल्कुल लगाया जा सकता है। उनके साथ ढेर सारी यादें हैं, जिसे उधेड़ने और बुनने में आज सभी घरवाले जुटे होंगे। ऐसी ही यादों के पन्नों से सनी देओ अपने पापा का एक प्यारा सा वीडियो निकाल कर सामने लाए हैं।
वीडियो में धर्मेंद्र पहाड़ की वादियों में नजर आ रहे हैं – सनी देओल ने पापा के जन्मदिन पर उन्हे मिस करते हुए ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र पहाड़ की वादियों में नजर आ रहे हैं और वहां की खबसूरती को देखकर तारीफें करते नही थक रहे। वीडियो में धर्मेंद्र से सनी पूछ रहे हैं, ‘तो पापा, आप इंजॉय कर रहे हैं? इस पर वो हंस पड़ते है। धर्मेंद्र कहते हैं- मैं वाकई इंजॉय कर रहा हूं, ये बहुत प्यारा है।’