
इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन ( IPL 2026 ) के लिए प्लेयर्स के मिनी ऑक्शन की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मंगलवार (9 दिसंबर) को ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले क्रिकेटरों की स्क्रूटनी पूरी करने के बाद फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। लीग के लिए 1,355 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1,005 की छंटनी हो गई है। अब 350 प्लेयर्स की फाइनल लिस्ट जारी की गई है, जिन पर अबु धाबी में 16 दिसंबर को आयोजित मिनी ऑक्शन में 10 टीमों के मैनेजमेंट की तरफ से बोली लगाई जाएगी।
350 प्लेयर्स में कितने देसी और कितने विदेशी?
गवर्निंग काउंसिल ने स्क्रूटनी के बाद जिन 350 प्लेयर्स के नाम को हरी झंडी दिखाई है, उनमें 240 भारतीय खिलाड़ी हैं और 110 विदेशी प्लेयर्स हैं। इनमें कुल 40 प्लेयर्स ने खुद को 2 करोड़ रुपये के टॉप बेस प्राइस में रजिस्टर्ड कराया है। इन 350 प्लेयर्स में से 35 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका नाम पहले जारी हुई लिस्ट में शामिल नहीं था यानी उन्होंने पहले अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था।
77 खिलाड़ी चुनने हैं, इस क्रम में लगेगी बोली – सभी टीमों में प्लेयर रिटेंशन के बाद कुल 77 स्लॉट खाली हुए हैं। इनमें 46 देसी और 31 विदेशी खिलाड़ी टीमों को ऑक्शन के जरिये खरीदने हैं। सबसे पहले ऑक्शन में कैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इसमें सबसे पहले बैटर्स, फिर ऑलराउंडर्स, फिर विकेटकीपर्स, फिर तेज गेंदबाज और फिर स्पिन गेंदबाजों का नाम बोली के लिए आएगा। इसके बाद अनकैप्ड यानी जो इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं, ऐसे प्लेयर्स पर भी इसी क्रम में बोली लगाई जाएगी।
Home / Sports / आईपीएल 2026 ऑक्शन में इन 350 प्लेयर्स पर लगेगी फाइनल बोली, देखिए सबके नाम और उनके बेस प्राइस की लिस्ट
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website