
बांग्लादेश के पूर्व इंटेलिजेंस ऑफिसर और डिप्लोमैट अमीनुल हक पोलाश ने देश की अंतरिम सरकार के हेड मोहम्मद यूनुस के बारे में कई खुलासे किए हैं। पोलाश ने नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस के पीछे छिपे पावर स्ट्रक्चर, वित्तीय हेरफेर और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर बात की है। शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद निर्वासन का सामना कर रहे पोलाश का कहना है कि यूनुस अपना जो भोला चेहरा दुनिया को दिखाते हैं, असल में वह उससे एकदम अलग हैं।
अमीनुल हक पोलाश ने News18 के साथ बातचीत में बांग्लादेश की राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली के अंदरूनी रहस्यों पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए मोहम्मद यूनुस का एक ऐसा पहलू दिखाया है, जिसे दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा है। पोलाश ने बताया कि उन्होंने एक दशक तक राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश सेवा में काम किया। इस दौरान जब उनकी जांच यूनुस के नेटवर्क की वित्तीय जड़ों को छूने लगी तो वह चौंक गए।
Home / News / मोहम्मद यूनुस में दुनिया ने संत देखा, शैतानी चेहरा नहीं… बांग्लादेश के पूर्व खुफिया अधिकारी का बड़ा दावा, किया अरबों का हेरफेर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website