Sunday , January 11 2026 12:18 PM
Home / Sports / अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मैच में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, सिर्फ 56 गेंदों में ठोकी सेंचुरी

अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मैच में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, सिर्फ 56 गेंदों में ठोकी सेंचुरी


भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शतक के साथ एशिया कप 2025 की शुरुआत की है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत का सामना आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर यूएई से हो रहा है। यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ चार रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने अपने अंदाज में बैटिंग जारी रखी।
56 गेंदों पर वैभव की सेंचुरी – वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 56 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से वह शतक तक पहुंचे। भारतीय पारी के 21वें ओवर में ही उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने इससे पहले इमर्जिंग एशिया कप कप में भी शतक ठोका था। अंडर-19 वनडे क्रिकेट में यह वैभव का दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 मुकाबले में भारत के लिए शतक ठोका था।