
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा है कि नवीद अकरम, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है, उसने अपने पिता साजिद अकरम के साथ मिलकर हमला किया था, जिसे पुलिस ने गोली मार दी थी। वहीं, नवीद अकरम की मां ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वह कोई आतंकी हमला करेगा। बोंडी बीच के हमलावर की मां ने जोर देकर कहा है कि उनका बेटा “एक अच्छा लड़का” है।
ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने सिडनी में हनुका इवेंट में हुई जानलेवा गोलीबारी के पीछे दो बंदूकधारियों की पहचान कर ली है। दोनों आतंकियों की पहचान एक पिता और बेटे के रूप में की गई है, जिनकी उम्र 50 और 24 साल है। पुलिस ने यह भी पुश्टि की है कि इस हमले में कोई और हमलावर शामिल नहीं था। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि हनुका उत्सव के दौरान सिडनी के यहूदी समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाकर की गई इस गोलीबारी को आधिकारिक तौर पर आतंकवादी हमला घोषित किया गया है।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रात भर में जांच में कई तरह के डेवलपमेंट्स हुए हैं, जिससे पुलिस हमलावरों और हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों के बारे में अहम जानकारियां हासिल कर पाई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को घटनास्थल के पास दो विस्फोटक भी मिले हैं, जिन्हें सुरक्षित कर लिया गया है।
आतंकी की मां बोली- बहुत अच्छा है मेरा बेटा – न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने इस हमले को ऑस्ट्रेलिया के इतिहास के सबसे घातक यहूदी-विरोधी आतंकी हमलों में से एक बताया है। हमले के आरोपियों की पहचान साजिद अकरम (50) और उनके बेटे नवीद अकरम (24) के रूप में कर दी गई है। साजिद अकरम को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया गया है, जबकि नवीद अकरम गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने एक पुल से समुद्र तट की ओर राइफलों से अंधाधुंध फायरिंग की। हमले के बाद नवीद अकरम की मां वेरेना अकरम ने अपने बेट को काफी अच्छा बताया है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, नवीद अकरम की मां ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वह कोई आतंकी हमला करेगा। बोंडी बीच के हमलावर की मां ने जोर देकर कहा है कि उनका बेटा “एक अच्छा लड़का” है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website