Sunday , December 21 2025 1:48 AM
Home / News / चीन ने पाकिस्तान को दी ड्रोन सेना से लड़ने की ट्रेनिंग… ऑपरेशन सिंदूर से डरकर नई तैयारी, अपाचे से लड़ने के लिए Z-10 मैदान में

चीन ने पाकिस्तान को दी ड्रोन सेना से लड़ने की ट्रेनिंग… ऑपरेशन सिंदूर से डरकर नई तैयारी, अपाचे से लड़ने के लिए Z-10 मैदान में


ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, युद्धाभ्यास के अंतिम चरण में दोनों देशों की सेनाओं ने फुल-प्रोसेस, फुल-एलिमेंट लाइव फायर ड्रिल को अंजाम दिया। इस दौरान संयुक्त वायु-थल अभियान चलाए गए, जिनमें कई प्रकार के मानव रहित उपकरणों का इस्तेमाल किया गया।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हथियार भारत का कुछ भी बिगाड़ नहीं पाए थे। भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को उड़ाया और पाकिस्तान-पीओके स्थिति 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान के सैन्य एक्सपर्ट्स ने कहना शुरू कर दिया था कि भारतीय मिसाइलों को रोकने का पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं है, इसलिए पाकिस्तान को एक ऐसे युद्ध लड़ने पर विचार करना चाहिए, जिससे भारत को नुकसान पहुंचाया जा सके। पाकिस्तान अब ऐसे ही युद्ध लड़ने की तैयारी कर रहा है।
पाकिस्तानी सैन्य एक्सपर्ट्स ड्रोन स्वार्म की सलाह दे रहे थे और अब चीन ने पाकिस्तान को ड्रोन स्वार्म युद्ध की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है। चीन ने पाकिस्तान के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है, जिसमें खास तौर पर ड्रोन स्वार्म पर फोकस किया गया है। ड्रोन स्वार्म युद्ध में एक साथ दर्जनों, जिनकी संख्या कई सौ तक हो सकती है, उससे एक साथ हमला करना होता है। ड्रोन स्वार्म में एक साथ इने ज्यादा ड्रोन भेजे जाते हैं, जिन्हें इंटरसेप्ट करने में एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम भी कनफ्यूज हो जाते हैं और नुकसान होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। यूक्रेन ने ड्रोन स्वार्म के जरिए ही एक ही हमले में रूस के कम से कम 12 लड़ाकू विमानों को तबाह कर दिया था।