
तुर्की लगभग एक दशक पहले रूस से खरीदे गए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को वापस करना चाहता है। इस कदम से वह विवादित डील खत्म हो जाएगी जिसने US और दूसरे NATO सदस्यों के साथ उसके रिश्तों को खराब कर दिया था। इसके लिए एर्दोगन ने पुतिन से बात भी की है।
तुर्की लगभग एक दशक पहले रूस से खरीदे गए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को वापस करना चाहता है। इसके लिए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात भी की है। अगर रूस अपने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को वापस लेता है तो इससे तुर्की के साथ विवादित डील खत्म हो जाएगी। इस डील ने अमेरिका और दूसरे NATO सदस्यों के साथ तुर्की के रिश्तों को खराब कर दिया था। अमेरिका ने इसी डील के कारण तु्र्की को F-35 प्रोग्राम से बाहर भी कर दिया था।
इस मामले से वाकिफ लोगों के मुताबिक, तुर्की के प्रेसिडेंट रेचेप तैयप एर्दोगन ने पिछले हफ्ते तुर्कमेनिस्तान में एक मीटिंग के दौरान अपने रूसी काउंटरपार्ट व्लादिमीर पुतिन के साथ S-400 का मुद्दा उठाया था। इससे पहले दोनों देशों के अधिकारियों के बीच इसी तरह की बातचीत हुई थी। हालांकि, तु्र्की ने अभी तक खुलकर एस-400 मिसाइल सिस्टम की वापसी पर कुछ नहीं कहा है। तुर्की यूरोप का पहला और आखिरी देश है, जिसके पास यह रूसी एयर डिफेंस सिस्टम है।
Home / News / S-400 मिसाइल सिस्टम वापस ले जाए रूस… एर्दोगन ने पुतिन से लगाई गुहार, अमेरिकी F-35 पाने की है चाहत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website