
बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता हसनत अब्दुल्ला ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। भारत विरोधी बयानबाजी के लिए कुख्यात हसनत ने कहा है कि ढाका में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त को देश से निकाल देना चाहिए। हसनत ने बुधवार 17 दिसम्बर को एक रैली में यह बात कही। हसनत की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक तनाव बना हुआ है। बुधवार को ही भारत ने नई दिल्ली में मौजूद बांग्लादेशी उच्चायुक्त को तलब कर ढाका में भारतीय मिशन की सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंता जताई थी।
कुमिल्ला में एक रैली में बोलते हुए हसनत ने कहा, ‘भारत ने हमारे हाई कमिश्नर को बुलाया और उन्हें फटकार लगाई। बांग्लादेश को न सिर्फ भारतीय हाई कमिश्नर को फटकार लगानी चाहिए, बल्कि हत्यारी शेख हसीना को पनाह देने के लिए उन्हें देश से निकाल देना चाहिए।’ हसनत ने इसी सप्ताह भारत को पूर्वोत्तर राज्यों को अलग करने की धमकी दी थी, जिसकी भारत में तीखी आलोचना हुई थी। बांग्लादेश से सटे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी थी।
Home / News / बांग्लादेशी नेता ने भारत के खिलाफ उगला जहर, भारतीय उच्चायुक्त को निकालने की मांग, सेवेन सिस्टर्स पर दे चुका है धमकी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website