Saturday , December 20 2025 11:04 PM
Home / News / ‘पाकिस्तान के शुक्रगुजार’: असीम मुनीर गाजा में ऐसा क्या करने जा रहे जिस पर खुश हुआ अमेरिका, जमकर तारीफ

‘पाकिस्तान के शुक्रगुजार’: असीम मुनीर गाजा में ऐसा क्या करने जा रहे जिस पर खुश हुआ अमेरिका, जमकर तारीफ


डोनाल्ड ट्रंप के पीस प्लान के तहत गाजा में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय सैन्य बल पर पाकिस्तान के रुख की अमेरिका ने तारीफ की है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, हम पाकिस्तान के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने इसका हिस्सा बनने का प्रस्ताव दिया है या कम से कम इससा हिस्सा बनने पर विचार करने को कहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के 20 सूत्री गाजा प्लान में युद्धग्रस्त फिलिस्तीनी इलाके में ट्रांजिशन कार्यकाल के दौरान मुस्लिम बहुसंख्यक देशों से सैनिकों को भेजने की बात कही गई है। पाकिस्तान ने अभी तक सैनिक भेजने पर फैसला नहीं किया है लेकिन उसने इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि वह इस पर विचार कर रहा है।
पाकिस्तान के साथ चल रही बातचीत – अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को कहा है कि उन्हें भरोसा है कि कई देश इस फोर्स का हिस्सा बनेंगे। रुबियो ने कहा कि पाकिस्तान और सेना भेजने वाले दूसरे संभावित देशों के साथ बातचीत अभी शुरुआती दौर में है और कई ऑपरेशनल डिटेल्स अभी तय नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो जिन देशों से हमने बात की है, जो जमीन पर मौजूद रहना चाहते हैं, वे खास तौर पर जानना चाहते हैं कि मैंडेट क्या है, फंडिंग का तरीका कैसा दिखेगा।