Wednesday , December 24 2025 11:15 PM
Home / Business & Tech / ऐपल लवर्स के लिए 2026 में होगा ‘धमाका’, लॉन्च हो सकते हैं 20 से भी ज्यादा गैजेट्स

ऐपल लवर्स के लिए 2026 में होगा ‘धमाका’, लॉन्च हो सकते हैं 20 से भी ज्यादा गैजेट्स


अगला साल ऐपल प्रोडक्स पसंद करने वालों के लिए खास होने वाला है। कंपनी 2026 में एक-दो-तीन या चार नहीं बल्कि 20 से भी ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। लिस्ट में नए आईफोन, मैकबुक, वॉच के साथ-साथ स्मार्ट होम डिवाइस और टिक कुक का पसंदीदा Apple Glasses भी शामिल है।
ऐपल 2026 में अपने कई प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है। इसमें iPhone 18 Series के साथ-साथ कंपनी का पहला फोल्डेबल आईफोन और बहुत कुछ शामिल है। बता दें कि 2026 में ऐपल अपना 50वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा है। इस खास मौके पर कंपनी 20 से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। ये प्रोडक्ट्स आईफोन, मैक, आईपैड, वियरेबल्स, एक्सेसरीज और स्मार्ट होम डिवाइस होंगे। इन 20 से भी ज्यादा प्रोडक्ट में से एक ऐसा भी है, जिसे कंपनी के CEO टिम कुक बहुत पसंद करते हैं। आइये, अगले साल लॉन्च होने वाले ऐपल प्रोडक्ट की डिटेल जानते हैं।
सबसे सस्ते मैकबुक से होगी शुरुआत – रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल अपने लगभग हर बड़े हार्डवेयर कैटेगरी में कुछ नया लाने वाला है। साल की शुरुआत एंट्री-लेवल और मिड-रेंज डिवाइसेज की एंट्री हो सकती है। 2026 की शुरुआत कंपनी एक सस्ता मैकबुक लॉन्च करके कर सकती है। इसमें आईफोन का A-सीरीज चिप मिलने की उम्मीद है। साथ ही, M5 चिप के साथ एक नया मैकबुक एयर भी आ सकता है। इन दोनों प्रोडक्ट को स्टूडेंट्स और पहली बार मैक खरीदने वालों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।
2026 की शुरुआत में प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा किफायती आईफोन – साल की शुरुआत में कंपनी iPhone 17e भी लॉन्च कर सकती है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17e में A19 चिप, सेंटर स्टेज वाला फ्रंट कैमरा और डायनामिक आइलैंड जैसी प्रीमियम फीचर्स मिलेंगी, जो इसे कम कीमत में भी खास बनाएंगी। आईपैड को भी अपडेट मिलने की उम्मीद है। बेस आईपैड में प्रोसेसर अपग्रेड हो सकता है और आईपैड एयर को M4 चिप के साथ लाया जा सकता है।
कई सारे फोन्स भी लेंगे एंट्री – 2026 की शुरुआत के साथ-साथ ऐपल का ऑटम लॉन्च भी शानदार होगा। इसमें iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max आने की उम्मीद है, जिनमें नया A20 Pro चिप हो सकता है। इन मॉडल्स में अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी, C2 मॉडेम, बड़ी बैटरी और बेहतर कैमरा हार्डवेयर मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी फोल्डेबल आईफोन भी ला सकती है। लीक्स से पता चला है कि पहला फोल्डेबल आईफोन बुक-स्टाइल फोल्डेबल हो सकता है, जिसमें एक बड़ी और बिना क्रीज वाली डिस्प्ले और प्रीमियम टाइटेनियम फिनिश होगी।
होम कनेक्टिविटी के लिए आएंगे नए प्रोडक्ट – 2026 में कनेक्टेड होम के लिए भी नए प्रोडक्ट्स शामिल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple Security Camera और Video Doorbell जैसे नए प्रोडक्ट्स डेवलपमेंट में हैं। Doorbell में फेस आईडी हो सकती है, जो स्मार्ट लॉक के साथ इंटीग्रेट हो सके।
कई एक्सेसरीज भी करेगा लॉन्च – ऐपल अपनी एक्सेसरीज लिस्ट को भी अपडेट करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी AirTag 2 लॉन्च कर सकती है। इसमें नेक्स्ट-जनरेशन अल्ट्रा वाइडबैंड चिप हो सकती है। साथ ही, इसमें एंटी-स्टॉकिंग और प्राइवेसी को लेकर ज्यादा मजबूत सुरक्षा उपाय भी मिल सकते हैं।
मैक लाइनअप को भी मिलेगा अपग्रेड – मैक लाइनअप में कंपनी M5 Mac mini और Mac Studio लॉन्च कर सकता है, जबकि M6 MacBook Pro में बड़ा रीडिजाइन देखने को मिल सकता है। यह पतला और हल्का हो सकता है। iPad mini भी OLED में स्विच कर सकता है और A20 Pro चिप पा सकता है।
वियरेबल्स कैटेगरी भी होगी अपडेट – अगल साल वियरेबल्स को भी बड़ा अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। AirPods Pro 3 में AI पावर्ड फीचर्स के लिए कैमरे इंटीग्रेट किए जा सकते हैं, जबकि Apple Watch Series 12 में नए हेल्थ सेंसर्स और सीधे वॉच बॉडी में बिल्ट-इन टच आईडी भी आ सकती है।
ये है टिम कुक का पसंदीदा प्रोडक्ट – इन सभी प्रोडक्ट्स में से सीईओ टिम कुक के लिए ‘टॉप प्रायोरिटी’ पर Apple Glasses को बताया जा रहा है। ये AR ग्लासेस 2026 के अंत में पेश किए जा सकते हैं। हालांकि ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन का सुझाव है कि इनकी असल शिपमेंट 2027 तक शुरू हो सकती है।