Thursday , January 15 2026 10:30 AM
Home / News / चीन ने पाकिस्तान को कितने J-10C लड़ाकू विमान सौंपे, अमेरिकी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

चीन ने पाकिस्तान को कितने J-10C लड़ाकू विमान सौंपे, अमेरिकी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा


अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन ने पाकिस्तानी वायुसेना को दो अलग-अलग ऑर्डर में 36 जे-10सी लड़ाकू विमान डिलीवर किए हैं। इससे पाकिस्तानी वायुसेना की मारक क्षमता बढ़ी है। ये विमान चीनी मूल की पीएल-15 मिसाइलों से लैस हैं, जिनका इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया गया था।
अमेरिकी रक्षा विभाग ने बीजिंग की सेना पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि चीन ने पिछले पांच सालों में दो अलग-अलग ऑर्डर में पाकिस्तान को कुल 36 J-10 लड़ाकू विमान सौंपे हैं। यह संख्या उतनी ही है, जितने भारत के पास राफेल लड़ाकू विमान हैं। अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान को 2020 में J-10 मिलने शुरू हुए, उसी साल भारत को पहले चार राफेल फाइटर जेट मिले थे।
अमेरिकी रिपोर्ट में J-10 को लेकर क्या कहा गया – ‘कांग्रेस को वार्षिक रिपोर्ट: 2025 के लिए पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना से जुड़े सैन्य और सुरक्षा विकास’ में कहा गया है, “मई 2025 तक, 2020 से कुल 36 के दो पिछले ऑर्डर के हिस्से के रूप में पाकिस्तान को 20 यूनिट – उनके एकमात्र J-10C निर्यात – दिए गए।” माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने चीनी J-10 लड़ाकू विमान को खासतौर पर भारतीय राफेल का मुकाबला करने के लिए खरीदा है।
J-10 लड़ाकू विमान – J-10 चीनी मूल का सिंगल इंजन मल्टीरोल लड़ाकू विमान है। यह डेल्टा विंग और कैनार्ड डिजाइन विमान भी है। इसकी अधिकतम गति मैक 1.8 है। इसे चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन ने चीनी वायुसेना और नौसेना के लिए विकसित किया था। हालांकि, चीन ने इस लड़ाकू विमान को पाकिस्तान को भी निर्यात किया है। अभी तक इस विमान के 600 से ज्यादा यूनिट का निर्माण किया जा चुका है।
J-10 का मुख्य हथियार क्या है – J-10 के मुख्य हथियारों में रूप से हवा से हवा में मार करने वाली PL-15 मिसाइल शामिल है। पाकिस्तान ने इसी मिसाइल का इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ किया था। चीन के पास इन मिसाइलों के दो वर्जन हैं – एक निर्यात के लिए जिसकी रेंज लगभग 150 किमी है और दूसरा जो वह अपने पास रखता है, जिसकी रेंज लगभग 250 किमी है। चीन ने पहलगाम आतंकी हमले से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान को लंबी दूरी की PL-15 मिसाइलें दी थीं।