Friday , December 26 2025 8:54 PM
Home / Sports / साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज, एक तो खेलता है सिर्फ एक फॉर्मेट

साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज, एक तो खेलता है सिर्फ एक फॉर्मेट


साल 2025 में टीम इंडिया के कई बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। खासकर शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने जमकर रन कूटे हैं।
साल 2025 में भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन का जलवा देखने को मिला। टीम इंडिया के कई बल्लेबाजों ने अलग-अलग फॉर्मेट में जमकर रन कूटे। लेकिन टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाकर इस लिस्ट में टॉप किया। लेकिन इस लिस्ट में और भी कई बल्लेबाज हैं जिनके लिए साल 2025 कमाल का रहा। आगे इस रिपोर्ट में ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की बात की गई है।
टॉप पर शुभमन गिल – इस लिस्ट में शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है। गिल ने 35 मैचों में 1,764 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने इस साल भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया।
दूसरे नंबर पर केएल राहुल – दूसरे नंबर पर केएल राहुल रहे, जिन्होंने 24 मैचों में 1,180 रन बनाए। उनके बल्ले से तीन शतक और पांच अर्धशतक निकले। यह दिखाता है कि राहुल भी इस साल फॉर्म में थे और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। हालांकि राहुल गिल की तरह तीन फॉर्मेट नहीं, बल्कि टी20 और टेस्ट ही खेले।
तीसरे नंबर पर जायसवाल – युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 14 मैचों में 916 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। जायसवाल का प्रदर्शन दिखाता है कि वह भविष्य के स्टार हैं और उन्होंने कम मैचों में ही शानदार रन बनाए।
जडेजा के लिए शानदार रहा साल – ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी बल्ले से कमाल दिखाया। उन्होंने इस साल 20 मैचों में 870 रन बनाए। जडेजा ने साबित किया कि वह सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं। इस साल टेस्ट फॉर्मेट में जडेजा का प्रदर्शन कमाल का रहा।
अभिषेक शर्मा का भी नाम – लिस्ट में पांचवें नंबर पर अभिषेक शर्मा रहे। उन्होंने 21 मैचों में 859 रन बनाए। उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले। अभिषेक शर्मा ने भी इस साल अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। हैरानी की बात यह है कि अभिषेक सिर्फ टी20 में ही खेलते हैं।