
डुआन यानसेन के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत जॉबर्ग सुपर किंग्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 22 रन से हराया। यह चार सीजन में पहली बार है जब सुपर किंग्स ने सेंचुरियन में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी है।
डुआन यानसेन ने टी20 क्रिकेट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जॉबर्ग सुपर किंग्स को बेटवे एसए20 सीजन 4 के दूसरे मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स पर 22 रन की ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह चार सीजनों में पहली बार है जब सुपर किंग्स ने हाईवेल्ड के अपने प्रतिद्वंद्वियों को उनके घरेलू मैदान सेंचुरियन में हार का स्वाद चखाया है। मैच पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा। प्लेयर ऑफ द मैच रहे डुआन यानसेन ने 4/23 के शानदार आंकड़ों के साथ कैपिटल्स की मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। डुआन यानसेन साउथ अफ्रीका के स्टार प्लेयर मार्को यानसेन भाई हैं। मार्को यानसेन एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने एक समय पर भारत के स्टार ओपनर रोहित शर्मा को काफी ज्यादा परेशान किया था।
रोमांचक मुकाबले में हुआ कुछ ऐसा – 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने विल स्मीड (30 गेंदों में 34 रन) और ब्राइस पार्सन्स (30 गेंदों में 41 रन) के बीच 71 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर मजबूत शुरुआत की। 12वें ओवर तक टीम 2 विकेट पर 86 रन बनाकर सहज स्थिति में थी, लेकिन यहीं से मैच का रुख पलट गया। युवा तेज गेंदबाज जान्को स्मिट (1/37) ने ड्यूवाल्ड ब्रेविस को आउट कर सेंचुरियन के दर्शकों को खामोश कर दिया। इसके बाद कैपिटल्स की पारी बिखरती चली गई और टीम ने महज 28 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए। इस पतन के मुख्य सूत्रधार डुआन यानसेन रहे।
यानसेन रहे प्लेयर ऑफ द मैच – यानसेन ने अपने पहले स्पेल में वेस्टइंडीज के शाई होप को आउट किया था और फिर वापसी करते हुए ब्राइस पार्सन्स का अहम विकेट झटका। लंबे कद के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इसके बाद कॉनर एस्टरहुइजन और डैनियल स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर कैपिटल्स की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया। डुआन यानसेन, टायमल मिल्स, वियान मुल्डर और ब्राइस पार्सन्स प्लेयर ऑफ द मैच के दावेदार थे, लेकिन फैन वोटिंग में यानसेन को 83.2 प्रतिशत वोट मिले और उन्होंने यह पुरस्कार अपने नाम किया।
Home / Sports / जिसने कभी रोहित शर्मा की नाक में किया था दम, उसी के भाई ने 4 विकेट लेकर यूं पलट दी बाजी, जीती JSK
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website