Sunday , January 11 2026 11:09 AM
Home / Entertainment / Bollywood / भारती सिंह झेल रहीं पोस्टपार्टम इफेक्ट! काजू के जन्म के बाद आ रहा रोना, पति ने यूं संभाला

भारती सिंह झेल रहीं पोस्टपार्टम इफेक्ट! काजू के जन्म के बाद आ रहा रोना, पति ने यूं संभाला


भारती सिंह यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करती हैं, जिसमें वो अपनी जिंदगी के बारे में सबकुछ बताती हैं। उन्होंने हाल ही में दूसरे बच्चे काजू को जन्म दिया है। पर अब वो पोस्टपार्टम इफेक्ट से जूझ रही हैं। उन्हें हर बात पर रोना आ रहा है। देखिए उनका नया वीडियो।
कॉमेडियन भारती सिंह दूसरे बच्चे की मां बन चुकी हैं। उन्होंने बेटे काजू को जन्म दिया है। दूसरे बच्चे की डिलीवरी के बाद अब वो इमोशनली बहुत कमजोर महसूस कर रही हैं। उन्होंने इस चुनौती के बारे में अपने लेटेस्ट व्लॉग में खुलकर बात की। बताया कि किसी भी बात पर रोना आ रहा है। पर हर्ष ने उन्हें जिस तरह से संभाला, इसकी भी खूब तारीफ हो रही है।
भारती सिंह अपने व्लॉग में फूट-फूटकर रो रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी रोती हूं। पता नहीं किस बात का रोना आ गया है, मुझे समझ नहीं आ रहा है। बैठे बैठे रोना निकल रहा है। किस बात पे रोना निकल रहा है, समझ ही नहीं आ रहा है। सब कुछ सही है घर में, काम काज वाले लोग भी बहुत है। हर चीज के लिए बंदा है घर में।’
भारती ने आगे अपनी उलझन बताते हुए कहा, ‘मुझे खुद समझ नहीं आ रहा है, मुझे क्यों रोना आ रहा है, मेरे साथ क्या हो रहा है यार। भगवान ने इतनी खुशियां दी हैं, ये पोस्टपार्टम इफेक्ट क्या होता है? क्यों?’