Sunday , January 11 2026 11:09 AM
Home / Entertainment / Bollywood / OMG 3 में रानी मुखर्जी निभाएंगी देवी का किरदार, अक्षय कुमार के रोल पर चली कैंची: रिपोर्ट

OMG 3 में रानी मुखर्जी निभाएंगी देवी का किरदार, अक्षय कुमार के रोल पर चली कैंची: रिपोर्ट


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगे। फिल्म ‘OMG 3’ में दोनों होंगे। एक्ट्रेस का किरदार देवी का होगा और एक्टर कैमियो करेंगे।
अक्षय कुमार स्टारर ‘ओह माय गॉड’ की दो किश्त आ चुकी हैं और दोनों ने ही जमकर तहलका मचाया था। अब इसके तीसरे पार्ट के आने की भी चर्चा है। बताया जा रहा है इसमें एक्टर के साथ-साथ रानी मुखर्जी भी होंगी और वह देवी के रूप में दिखाई देंगी। और दोनों पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे, जो फैंस के लिए सरप्राइज होगा। हालांकि मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
‘ईटाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोप्स ने बताया है कि रानी मुखर्जी फिल्म OMG 3 में एक देवी की भूमिका निभा सकती हैं। और इंट्रस्टिंग ये है कि जहां पहले दो भाग में अक्षय कुमार पूरी फिल्म में नजर आ रहे थे। वहीं, इस बार उनका कैमियो देखने को मिलेगा। और ये OMG 3 पिछली दो फिल्मों से एकदम अलग होगी। एक्टर कैमियो करेंगे, इसीलिए शूटिंह भी एक-दो दिन की ही होगी।
OMG 3 की शूटिंग और अक्षय कुमार का कैमियो – सोर्स ने बताया है, ‘इस बार फिल्म में एक देवी होंगी और कहानी में बदलाव आएगा। ये फिल्म पिछली दो फिल्मों से बिलकुल अलग होगी। अक्षय कैमियो करेंगे और सिर्फ एक-दो दिन ही शूटिंग करेंगे।’ ये भी बताया गया कि इसकी शूटिंग अप्रैल, 2026 से शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इस सीक्वल में नए प्रोड्यूसर होंगे, जबकि पिछले फिल्म के डायरेक्टर अमिर राय इस मूवी को भी डायरेक्ट करेंगे।
OMG और OMG 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन – ‘ओह माय गॉड’, जो 28 सितंबर 2012 को रिलीज हुई थी, वह 20 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई थी। इसने कुल 81.47 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। और दुनियाभर में 149.90 करोड़ रुपये कमाए थे। ओवरसीज कलेक्शन 40.00 करोड़ रुपये था और भारत में ग्रॉस कलेक्शन 109.90 करोड़ रुपये था। और ये ब्लॉकबस्टर रही थी। वहीं, 11 अगस्त, 2023 में रिलीज हुई OMG 2 ने भारत में 151.16 करोड़ का नेट और 178.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। ओवरसीज कमाई 43 करोड़ रुपय और वर्ल्डवाइड इसने 221.75 करोड़ रुपये कमाए थे। और सुपरहिट रही थी।