Sunday , January 11 2026 11:09 AM
Home / Uncategorized / दोस्ती या धोखा! भारत पर 500% टैरिफ लगा सकते हैं ट्रंप, क्या पुतिन से प्यार देश को पड़ेगा महंगा?

दोस्ती या धोखा! भारत पर 500% टैरिफ लगा सकते हैं ट्रंप, क्या पुतिन से प्यार देश को पड़ेगा महंगा?


0अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के बीच रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए एक बड़े ‘आर्थिक हथियार’ को हरी झंडी दे दी है। रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने पुष्टि की है कि ट्रंप ने ‘सेंक्शनिंग ऑफ रशिया एक्ट 2025’ (Sanctioning of Russia Act 2025) को मंजूरी दे दी है। यह रूस से तेल और यूरेनियम खरीदने वाले देशों के लिए ‘आर्थिक काल’ साबित हो सकता है। इस बिल के तहत रूस से व्यापार करने वाले देशों पर 500 % तक का भारी-भरकम आयात शुल्क (Tariff) लगाया जा सकता है।
भारत और चीन पर बढ़ेगा दबाव – अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने सोशल मीडिया पर बताया कि ट्रंप के साथ उनकी बैठक बेहद सफल रही। उन्होंने कहा, “यह बिल राष्ट्रपति ट्रंप को भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर दबाव बनाने की असीमित शक्ति देगा, ताकि वे पुतिन की ‘जंग की मशीन’ को फंड करना बंद करें।”
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह बिल कानून बनता है, तो अमेरिका में बिकने वाले भारतीय और चीनी उत्पादों की कीमतें आसमान छूने लगेंगी, जिससे व्यापारिक रिश्तों में भारी गिरावट आ सकती है।