Saturday , January 10 2026 10:16 PM
Home / News / चीन-बांग्लादेश के साथ मिलकर भारत को घेरने का प्लान! पाकिस्तान ने तीनों देशों में सहयोग पर किया बड़ा दावा

चीन-बांग्लादेश के साथ मिलकर भारत को घेरने का प्लान! पाकिस्तान ने तीनों देशों में सहयोग पर किया बड़ा दावा


पाकिस्तान ने एक बार फिर चीन और बांग्लादेश के साथ मिलकर मोर्चा बनाने की बात कही है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश की सरकार चीन और बांग्लादेश के साथ त्रिपक्षीय सहयोग फ्रेमवर्क को आगे बढ़ाना जारी रखेगी। इसका मकसद क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, व्यापार और विकास को बढ़ावा देना है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पिछले दिनों बांग्लादेश और चीन की यात्रा करते हुए इस पर बात की थी। चीन और बांग्लादेश को साथ जोड़कर पाकिस्तान की कोशिश भारत के खिलाफ एक गुट खड़ा करने की है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी से गुरुवार को इस त्रिपक्षीय गुट के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि फ्रेमवर्क को पिछले साल सीनियर अधिकारियों के लेवल पर लॉन्च किया गया था। तीनों देशों के बीच बातचीत आगे बढ़ रही है। खासतौर से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बेहतर होते संबंधों से इसको फायदा हो रहा है।