
पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) के एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू और बांग्लादेश एयर फोर्स के एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान के बीच एक बैठक की गई थी। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से कहा गया कि दोनों पक्षों के बीच JF-17 थंडर लड़ाकू विमान की संभावित खरीद को लेकर बात की गई है।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ बनने वाले अपने रक्षा संबंधों को लेकर ‘भारत की आपत्तियों’ बयान दिया है। द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने रक्षा से जुड़े कामों सहित कंस्ट्रक्शन और दूसरे अहम सेक्टरों में पाकिस्तान-बांग्लादेश सहयोग के बारे में भारतीय टिप्पणियों पर शहबाज सरकार की तरफ से ये प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि “JF-17 लड़ाकू विमान के बांग्लादेश को खरीदने की संभावना के बारे में भारतीय टिप्पणियां पूरी तरह से गलत और बेवजह हैं।” पाकिस्तान ने आगे कहा कि “ऐसी टिप्पणियां द्विपक्षीय मामलों में बेवजह दखलंदाजी दिखाती हैं।”
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने आगे कहा है कि “इस्लामाबाद और ढाका के बीच संबंधों की प्रकृति या दायरे पर टिप्पणी करने का भारत को कोई अधिकार नहीं है।” पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि “पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय सहयोग एक संप्रभु मामला है और इसके लिए किसी तीसरे देश से पुष्टि या मंजूरी की जरूरत नहीं है।” पाकिस्ता विदेश मंत्रालय की तरफ से ये बयान उस वक्त आया है, जब भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पहले कहा था, कि “नई दिल्ली, पाकिस्तान से JF-17 थंडर फाइटर एयरक्राफ्ट की संभावित खरीद के संबंध में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हो रही बातचीत पर करीब से नजर रख रहा है।”
Home / News / पाकिस्तान-बांग्लादेश रक्षा संबंध पर भारत को बोलने का अधिकार नहीं, JF-17 जेट डील पर बोली शहबाज सरकार
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website