
वॉशिंगटन: अमरीका में हाईस्कूल की एक 16 साल की मुस्लिम लड़की को हिजाब पहनने पर बास्केटबाल मैच से प्रतिबंधित कर दिया गया।
ये है मामला
मैरीलैंड में गेथ्सबर्ग के वाटकिंस मिल हाईस्कूल की जेनान हायेस ने सत्र के शुरूआती 24 मैच बिना किसी समस्या के खेले लेकिन कुछ हफ्ते पहले सिर में हिजाब पहनने के कारण उन्हें क्षेत्रीय बास्केटबॉल फाइनल्स में खेलने की स्वीकृति नहीं दी गई।
हायेस को गेथ्सबर्ग में 3 मार्च को क्षेत्रीय हाईस्कूल चैम्पियनशिप में खेलने की स्वीकृति नहीं मिली और उनके कोचों को कहा गया कि वह सिर में स्कार्फ बांधने के कारण नहीं खेल सकती। कोच दोनिता एडम्स ने कहा,‘‘हमें कभी इस नियम के बारे में सूचना नहीं दी गई।’’ इसके बाद कोच को हायेस को बाहर बैठाना पड़ा।एडम्स ने कहा, ‘‘मैं उसकी ओर नहीं देखना चाहती क्योंकि उसे नहीं बता सकती कि वह क्यों नहीं खेल पाई।’’ हायेस ने कहा, ‘‘मैं दुखी, गुस्से में हूं, मेरे अंदर काफी भावनाएं हैं।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website