Thursday , January 15 2026 3:13 AM
Home / News / ग्रीनलैंड पर कब्जे के लिए कब शुरू होगा अमेरिकी ऐक्शन? ट्रंप के आर्कटिक कमिश्नर ने बता दिया प्‍लान

ग्रीनलैंड पर कब्जे के लिए कब शुरू होगा अमेरिकी ऐक्शन? ट्रंप के आर्कटिक कमिश्नर ने बता दिया प्‍लान


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही ग्रीनलैंड पर कब्जे की योजना के लिए कार्रवाई शुरू कर सकते हैं। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि डेनमार्क के इस द्वीप पर कब्जे के लिए कुछ ही हफ्तों में कार्रवाई शुरू हो सकती है। डोनाल्ड ट्रंप के आर्कटिक कमिश्नर थॉमस डैन्स की इस टिप्पणी ने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी कार्रवाई का खतरा बढ़ा दिया है। थॉमस डैन्स ने कहा कि ट्रंप इस अहम इलाके को अपने कब्जे में लेने के लिए तेज गति से आगे बढ़ना चाहते हैं। डैन्स को ग्रीनलैंड में डोनाल्ड ट्रंप की दिलचस्पी के मुक्य समर्थकों में से एक माना जाता है। वे साल 2020 से इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं।
USA टुडे को दिए एक इंटरव्यू में थॉमस डॉन्स ने कहा कि ‘यह कई स्टॉप वाला एक ट्रेन रूट है। चीजें एक्सप्रेस तरीके से आगे बढ़ सकती हैं। यह लोकल स्टॉप को छोड़कर सीधे मुख्य स्टेशन तक जा सकती हैं। राष्ट्रपति ट्रंप इसे बहुत तेज स्पीड से उसी जगह ले जाना चाहते हैं।’