Thursday , January 15 2026 3:07 AM
Home / News / पाकिस्तान में फंसी सरबजीत पर बड़ा खुलासा, ब्लैकमेल कर बुलाया फिर जबरन मुस्लिम बनाकर क‍िया न‍िकाह

पाकिस्तान में फंसी सरबजीत पर बड़ा खुलासा, ब्लैकमेल कर बुलाया फिर जबरन मुस्लिम बनाकर क‍िया न‍िकाह


भारतीय नागरिक सरबजीत कौर के पाकिस्तान से भारत वापस लौटने का रास्ता साफ नहीं हो रहा है। बीते साल नवम्बर में पाकिस्तान गई सरबजीत की वापसी की उम्मीद बंधी थी जब पाकिस्तान ने उन्हें भेजने के संकेत दिए थे। हालांकि, बाद में पाकिस्तान सरकार ने अपने हाथ पीछे खींच लिए थे। इस समय सरबजीत को लाहौर के एक शेल्टर होम में रखा गया है। इस बीच सरबजीत के परिवार ने बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि उन्हें अगवा किया गया, ब्लैकमेल किया गया और जबरन धर्मपरिवर्तन करके उनकी मर्जी के खिलाफ पाकिस्तानी शख्स से शादी करा दी गई।
सरबजीत कौर बीते साल नवम्बर में सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थीं। पाकिस्तान पहुंचकर सरबजीत गायब हो गईं, जिसने एजेंसियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। कुछ दिनों बाद जानकारी आई कि उन्होंने एक पाकिस्तानी शख्स से शादी कर ली है। यह भी बताया गया कि उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है और अपना नाम नूर फातिमा कर लिया है। उनकी कथित तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए।
अब भारत में उनके पति करनैल सिंह ने बताया है कि सरबजीत कौर सोशल मीडिया के जरिए नासिर हुसैन नाम के पाकिस्तानी शख्स के संपर्क में थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि हुसैन ने उन्हें बहकाया और फिर ब्लैकमेल करके मजबूर किया। CNN-न्यूज18 से उन्होंने कहा कि हुसैन ने सरबजीत के आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कीं और उनके जरिए ब्लैकमेल करने लगा।