Saturday , January 31 2026 7:17 AM
Home / Entertainment / जोई सल्‍डाना ने तोड़ा स्‍कारलेट जोहानसन का रिकॉर्ड, ‘सबसे ज्यादा कमाई’ करने वाली अरबपति एक्‍ट्रेस

जोई सल्‍डाना ने तोड़ा स्‍कारलेट जोहानसन का रिकॉर्ड, ‘सबसे ज्यादा कमाई’ करने वाली अरबपति एक्‍ट्रेस


‘अवतार’ की नेत्री और MCU की गमोरा ने नया इतिहास रचा है। जी हां, इन दोनों क‍िरदारों को निभाने वाली जोई सल्‍डाना अब हॉलीवुड की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली एक्‍टर बन गई हैं। उन्‍होंने स्‍कारलेट जोहानसन को पछाड़कर यह मुकाम पाया है। आइए जानते हैं ज़ोई की पैदाइश से लेकर उनके परिवार और नेट वर्थ तक सबकुछ।
ज़ोई सल्‍डाना ने तोड़ा स्‍कारलेट जोहानसन का रिकॉर्ड, ‘सबसे ज्यादा कमाई’ करने वाली अरबपति एक्‍ट्रेस
जोई सल्डाना ने आधिकारिक तौर पर हॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस का टाइटल अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ उन्‍होंने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की अपनी को-स्टार स्कारलेट जोहानसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 47 साल की जोई को यह उपलब्धि उनकी हालिया ब्लॉकबस्टर ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के कारण मिली है। जेम्‍स कैमरून की इस फिल्‍म ने एक्‍ट्रेस के पूरे करियर के ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कमाई को $16.8 बिलियन यानी 151530 करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया है।
साल 1999 में ‘लॉ एंड ऑर्डर’ टीवी सीरज से एक्‍ट‍िंग करियर शुरू करने वाली जोई को अब तक 1 ऑस्‍कर अवॉर्ड, एक बाफ्टा अवॉर्ड, एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, एक SAG अवॉर्ड और एक कान फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड मिल चुके हैं। वह ‘टाइम’ मैगजीन की 2023 की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में जगह बना चुकी हैं।