
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत लंबे समय से अटकी हुई है लेकिन भारत और ईयू के बीच बात बहुत आगे बढ़ चुकी है। माना जा रहा है कि 26 जनवरी के आसपास इसकी घोषणा हो सकती है। कुल 24 चैप्टर में से 20 पर पूरी तरह सहमति बन चुकी है। कुछ ही मुद्दे बचे हैं जिन पर बातचीत चल रही है।
नई दिल्ली: भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच ट्रेड डील लगभग पूरा होने वाला है। दोनों देशों के वार्ताकार इस पर तेजी से काम कर रहे हैं ताकि 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के आसपास होने वाली नेताओं की मुलाकात से पहले बाकी बचे मुद्दों को सुलझाया जा सके। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल 24 चैप्टर में से 20 पर पूरी तरह सहमति बन चुकी है। कुछ ही मुद्दे बचे हैं जिन पर बातचीत चल रही है।
अग्रवाल ने कहा, “हम लगातार बातचीत कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि हमारे नेता जब मिलें, उससे पहले हम इस समय-सीमा को पूरा कर सकें।” उन्होंने इस बारे में और विस्तार से नहीं बताया। यूरोपीय संघ का कार्बन टैक्स एक ऐसा मुद्दा है जिस पर अभी भी सहमति नहीं बन पाई है और यह बातचीत में एक बड़ी रुकावट बना हुआ है। कार्बन टैक्स एक ऐसा शुल्क है जो उन उत्पादों पर लगाया जाता है जिनका उत्पादन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली प्रक्रियाओं से होता है।
Home / Business & Tech / भारत और यूरोपियन यूनियन 26 जनवरी से पहले ट्रेड डील फाइनल करने के करीब, कहां फंसा है पेच?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website