
ChatGPT इस्तेमाल करने वालों के लिए OpenAI ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी की ओर से शुक्रवार को की गई घोषणा में बताया गया है कि आने वाले समय में ChatGPT के फ्री वर्जन में विज्ञापन दिखाए जाएंगे। यह OpenAI के लिए एक बड़ा बदलाव है क्योंकि यह अभी तक बिना विज्ञापनों के चलता आया है। हालांकि सीईओ सैम ऑल्टमैन ने साफ कहा है कि यूजर्स की बातचीत प्राइवेट ही रहेगी और इससे ChatGPT के जवाब भी प्रभावित नहीं होंगे। हालांकि इस फैसले ने कई बड़े सवालों को खड़ा कर दिया है कि क्या फ्री AI की यही कीमत है? चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
ChatGPT पर कैसे दिखेंगे विज्ञापन? – सैम ऑल्टमैन ने X पर पोस्ट कर बताया है कि विज्ञापन ChatGPT के जवाबों के ठीक नीचे दिखेंगे। ये विज्ञापन यूजर को उस समय दिखेंगे, जब उनके सवाल से जुड़ा कोई प्रोडक्ट या सर्विस होगी। कहने का मतलब है कि अगर आपका सवाल फोन को लेकर है, तो आपको फोन का विज्ञापन दिख सकता है। OpenAI ने बताया है कि कंपनी विज्ञापनों को जवाब से अलग रखेगी और वह यूजर्स की निजी जानकारी का इस्तेमाल विज्ञापनों के लिए डेटा इक्ट्ठा करने के लिए नहीं करेगी।
OpenAI ने विज्ञापन लाने का फैसला क्यों किया? – X पर किए अपने पोस्ट में सैम ऑल्टमैन ने बताया है कि लोग AI का इस्तेमाल तो करना चाहते हैं लेकिन उसके लिए पैसा खर्च नहीं करना चाहते। ऐसे में विज्ञापन दिखाना ही एक ऐसा तरीका है जिससे कंपनी और यूजर्स दोनो का काम चल सके। गौर करने वाली बात है कि Google और Meta जैसी कंपनियां पहले से अपनी सर्विसेज में विज्ञापन दिखा रही हैं। सैम ऑल्टमैन का कहना है कि विज्ञापन OpenAI के मुख्य मिशन के खिलाफ नहीं है। उनके अनुसार इससे AI को ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा।
आप पर क्या पड़ेगा असर? – NBT नजरिया: हमेशा से कहा जाता है कि अगर कोई सर्विस आपक फ्री में मिल रही है, तो प्रोडक्ट आप ही हैं। यही बात OpenAI के मामले में भी लागू होगी। कहने का मतलब है कि मुफ्त के ऐप या वेबसाइट्स के लिए हमारा डेटा ही असली कीमत होती है। ऐसे में समय बताएगा कि यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल OPENAI किस तरह से करता है। गौर करने वाली बात यह भी है कि पहले OpenAI एक गैर-लाभकारी संस्था थी, जिसे बदलकर बाद में पब्लिक बेनिफिट कॉर्पोरेशन बना दिया गया। अब कंपनी विज्ञापनों को भी प्रोडक्ट में शामिल करने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि लंबे समय में यूजर्स के डेटा के साथ OpenAI क्या करता है?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website