Wednesday , January 28 2026 7:08 PM
Home / Sports / आज मैदान पर पैर रखते ही सूर्यकुमार यादव ठोक देंगे ‘शतक’, बिना बल्ला पकड़े विराट-रोहित की लिस्ट में होंगे शामिल

आज मैदान पर पैर रखते ही सूर्यकुमार यादव ठोक देंगे ‘शतक’, बिना बल्ला पकड़े विराट-रोहित की लिस्ट में होंगे शामिल

टीम इंडिया आज 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है। इस सीरीज में सभी नजरें टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रहने वाली हैं। सूर्या भले ही कप्तानी में कमाल कर रहे हैं, लेकिन उनका बल्ला लंबे समय से खामोश है। आज का मैच सूर्या के लिए बेहद खास रहने वाला है क्योंकि वे एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाने वाले हैं।
सूर्यकुमार यादव के लिए खास आज का मैच- सूर्यकुमार यादव आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मुकाबला खेलने जा रहे हैं। यह उनके लिए एक खास मौका है, क्योंकि वह अपने देश के चौथे ऐसे खिलाड़ी बनेंगे जिन्होंने टी20आई में 100 मैच खेले हैं। हालांकि, इस खास मौके पर उनकी नजरें पिछले एक साल से चल रहे खराब फॉर्म को सुधारने पर होंगी। सूर्या से पहले विराट कोहली , रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या 100 मैच खेल चुके हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20आई मैच खेलने वाले खिलाड़ी:
रोहित शर्मा- 159 मैच
विराट कोहली- 125 मैच
हार्दिक पंड्या- 124 मैच
हार्दिक पंड्या- 99 मैच
एमएस धोनी- 98 मैच
खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्या – कभी मैदान के हर कोने में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार यादव पिछले साल सिर्फ 19 पारियों में 13.62 के औसत से 218 रन ही बना पाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 123.16 रहा, जो किसी ऐसे बल्लेबाज के लिए चौंकाने वाला है जो टी20 फॉर्मेट का माहिर माना जाता है। सूर्यकुमार यादव की शानदार कप्तानी और टीम को मिली जीत के कारण उनका खराब फॉर्म अब तक ज्यादा चर्चा में नहीं आया था।
लेकिन अब स्थिति बदल गई है। टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होने वाला है, और ऐसे में टीम इंडिया अपने कप्तान और एक बेहतरीन टी20 स्पेशलिस्ट को फॉर्म से बाहर नहीं देख सकती।