Saturday , January 31 2026 7:17 AM
Home / Entertainment / 85 साल के अल पीचनो 53 साल छोटी नूर अल्फल्लाह संग आए नजर, क्‍या फिर जवां हुआ 2 साल पुराना रिश्‍ता?

85 साल के अल पीचनो 53 साल छोटी नूर अल्फल्लाह संग आए नजर, क्‍या फिर जवां हुआ 2 साल पुराना रिश्‍ता?


दिग्‍गज एक्‍टर अल पचीनो और उनकी एक्‍स गर्लफ्रेंड नूर अल्‍फल्‍लाह को एक बार फिर साथ देखा गया है। दोनों साथ में डिनर करते हुए स्‍पॉट हुए हैं। ऐसे में चर्चा चल पड़ी है कि क्‍या 85 साल के एक्‍टर और उनके बच्‍चे की मां 32 साल की नूर में फिर से सुलह हो गई है!
हॉलीवुड के 85 साल के दिग्‍गज एक्‍टर अल पचीनो और उनकी 53 साल छोटी एक्‍स-गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह फिर से साथ आ गए हैं? यह सवाल इसलिए कि लॉस एंजिल्स में दोनों को एकसाथ डिनर पर देखा गया है। इसके बाद से ही उनके रिश्ते की मौजूदा स्थिति के बारे में अटकलें लगने लगी हैं। 32 साल की नूर अल्‍फल्‍लाह दिग्‍गज एक्‍टर के बेटे की मां भी हैं। साल 2023 में नूर ने बेटे रोमन को जन्‍म दिया। लेकिन फिर दोनों की राहें अलग हो गईं।
‘पेज सिक्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्‍स-कपल को बीते शुक्रवार की शाम वेस्ट हॉलीवुड के एक प्राइवेट मेंबर्स-ओनली क्लब, ‘सैन विसेंट बंगलोज’ के बाहर स्‍पॉट किया गया। यह दोनों की दो साल बाद पहली सार्वजनिक मुलाकात थी। इससे पहले रिश्‍ता टूटने के बाद दोनों ने आख‍िरी बार एक-दूसर को ‘दोस्‍त’ और बेटे रोमन का ‘को-पैरेंट’ बताया था।
दोनों की टीम ने मुलाकात पर नहीं दिया कोई जवाब – हालांकि, तमाम चर्चाओं के बीच ना तो एक्‍टर अल पचीनो और ना ही प्रोड्यूसर नूर अल्‍फल्‍लाह की ओर से इस मुलाकात पर कोई टिप्पणी आई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जब दोनों की टीम से इस बाबत सवाल किया गया तो उन्‍होंने कोई जवाब नहीं दिया।