Sunday , January 25 2026 8:42 PM
Home / Business & Tech / बस 5 साल… पूरी मानवता से अध‍िक स्‍मार्ट होगा AI, दावोस में एलन मस्‍क ने कई भविष्‍यवाण‍ियां कीं, एलियंस और रोबोट पर भी बोले

बस 5 साल… पूरी मानवता से अध‍िक स्‍मार्ट होगा AI, दावोस में एलन मस्‍क ने कई भविष्‍यवाण‍ियां कीं, एलियंस और रोबोट पर भी बोले

एलन मस्‍क ने दावोस में वर्ल्‍ड इकॉनम‍िक फोरम में कई बातें कहीं। उन्‍होंने भव‍िष्‍यवाणी की, एआई अगले 5 साल में पूरी मानवता से ज्‍यादा स्‍मार्ट हो जाएगा। मस्‍क ने एल‍ियंस पर कहा क‍ि जीवन बहुत दुर्लभ है और शायद यहां हम अकेले हैं। मस्‍क ने कहा क‍ि आने वाले वर्षों में रोबोट, इंसानी जीवन को पूरी तरह से बदलकर रख देंगे।
दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्‍ला व स्‍टारलिंक जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्‍क (Elon Musk) ने ग्‍लोबल मंच पर कई भविष्‍यवाण‍ियां कीं। दावोस में आयोजित वर्ल्‍ड इकॉनमिक फोरम में मस्‍क ने कहा कि अगले 5 साल में एआई (आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस) पूरी मानवता से ज्‍यादा स्‍मार्ट हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस साल या अगले साल तक हमारे पास ऐसा एआई होगा, जो इंसानों से अधिक स्‍मार्ट होगा। मस्‍क इतने में ही नहीं रुके। उन्‍होंने रोबोट और एलियंस पर भी अपने विचार रखे और भविष्‍यवाणी की।
पूरी मानवता से स्‍मार्ट होगा एआई – एलन मस्‍क ने भविष्‍यवाणी की है कि अगले 5 साल यानी 2031 तक आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस सामूह‍िक रूप से पूरी मानवता से ज्‍यादा स्‍मार्ट हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस साल या निश्चित रूप से अगले साल तक यह इंसानों से अधिक स्‍मार्ट होगा। यह पहली बार नहीं है जब मस्‍क ने एआई को लेकर सकारात्‍मक नजरिया दिखाया है। वह पहले भी इस तकनीक के बारे में अपनी राय दे चुके हैं।
शायद नहीं हैं एलियंस – एलियंस को लेकर दुनियाभर में कयास लगाए जाते रहे हैं। सबसे ज्‍यादा अमेरिका की जनता ही एलियंस को लेकर दावे करती हैं। दावोस में मस्‍क ने कहा कि हमारे पास 9 हजार से ज्‍यादा सैटेलाइट हैं और आज तक कभी भी हमें एलियंस स्‍पेसश‍िप की वजह से अपनी दिशा नहीं बदलनी पड़ी। उन्‍होंने कहा कि हमें यह मानकर चलना चाहिए कि जीवन बहुत दुर्लभ है और शायद हम ही यहां अकेले हैं।