Thursday , January 29 2026 1:46 AM
Home / Sports / टीम हुई अंडर 19 वर्ल्ड कप से बाहर तो आईसीसी पर फाड़ा बिल… बांग्लादेश ने फिर ले लिया बहुत बड़ा पंगा

टीम हुई अंडर 19 वर्ल्ड कप से बाहर तो आईसीसी पर फाड़ा बिल… बांग्लादेश ने फिर ले लिया बहुत बड़ा पंगा


बांग्लादेश क्रिकेट टीम एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC ) से भिड़ गई है। इस बार मामला अंडर-19 विश्व कप में टीम के बाहर होने के बाद सामने आया है। बांग्लादेश ने ICC पर टूर्नामेंट के दौरान टीम के साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि टीम को बहुत ज्यादा यात्रा करनी पड़ी, जिससे खिलाड़ी थक गए और इसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा।
टीम की हार का बिल आईसीसी पर फाड़ा – यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश और ICC के बीच तनातनी हुई है। इससे पहले, ICC द्वारा उनके टी20 विश्व कप के मैचों को भारत से बाहर ले जाने के अनुरोध को ठुकराने के बाद बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। बांग्लादेश के खेल विकास समन्वयक, हबीबुल बशर ने इस मामले पर अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि टीम का यात्रा कार्यक्रम बहुत ही व्यस्त था। खिलाड़ियों को लगातार एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ रहा था, जिससे वे टूर्नामेंट के दौरान काफी परेशान थे। उन्होंने यह भी बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ मैच से पहले आराम देने के लिए खुद के पैसों से एक आंतरिक उड़ान का इंतजाम किया था। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि बस से यात्रा बहुत लंबी थी और खिलाड़ियों को थकावट से बचाना जरूरी था।
यह ध्यान देने वाली बात है कि इस साल के विश्व कप में ICC ने टीमों, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए घरेलू हवाई यात्रा पर रोक लगा दी थी। सभी को बस से यात्रा करनी पड़ रही थी। बशर ने कहा, ‘लड़कों को भारत के खिलाफ मैच से पहले ज्यादा थकाने से बचाने के लिए, BCB ने अपनी जेब से एक आंतरिक उड़ान का भुगतान किया क्योंकि बस यात्रा बहुत लंबी थी और सीधी उड़ानें कम थीं।’