
परेश रावल ने आखिरकार ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चल रही अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में ‘द लावारी शो’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के रुकने की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया। राष्ट्रीय पुरस्कार विनर एक्टर ने पुष्टि की कि इस फ्रेंचाइजी की का तीसरा पार्ट जरूर बनेगा, लेकिन साथ ही यह भी क्लियर किया कि देरी का उनसे कोई लेना-देना नहीं है।
परेश रावल ने दावा किया कि यह रुकावट अक्षय कुमार और फिल्ममेकर्स के बीच तकनीकी समस्या के कारण है। फिल्म को प्रभावित करने वाली कानूनी परेशानियों की खबरों को खारिज करते हुए एक्टर ने कहा कि अक्षय के उन पर 25 करोड़ का मुकदमा करने के दावे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘यह सब जो बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया कि अक्षय कुमार ने मुझ पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा किया है, वह सब ठीक है, यह तो कच्ची छाप अगरबत्ती की तरह है।’ परेश रावल ने यह भी कहा कि निर्माता और अक्षय कुमार के बीच मामला सुलझते ही वह फिल्म साइन करने के लिए तैयार हैं।
परेश रावल ने बाबू राव के रोल पर की बात – अपने किरदार बाबू राव के बारे में बात करते हुए, परेश रावल ने बताया कि उनके बिना ‘हेरा फेरी 3’ नहीं बन पाएगी। उन्होंने कहा कि बाबू राव के बिना फिल्म बनाना एक विपदा होगी। पिंकविला के अनुसार एक्टर ने कहा, ‘लेकिन विनम्रता से भी, मैं कह रहा हूं कि अगर वे बाबू राव के बिना हेरा फेरी बना रहे हैं, तो यह एक आपदा होगी। अगर दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझ जाता है, तो मैं पेपर्स पर साइन कर दूंगा। यह 100% होगा।’
पहली थी ‘हेरा फेरी’ – जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ (1989) पर आधारित पहली ‘हेरा फेरी’ फिल्म बड़ी हिट हुई और भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्मों में से एक बन गई। इसका सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) भी हिट हुई थी। ‘हेरा फेरी 3’ के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है, लेकिन फैंस राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी को एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
Home / Entertainment / Bollywood / फिर अटकी Hera Pheri 3, इस बार अक्षय कुमार हैं कारण! परेश रावल ने बताया ₹25 करोड़ के मुकदमे का सच
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website