Friday , January 30 2026 1:57 AM
Home / Sports / पाकिस्तानियों ने गाली दी, पैसे भी नहीं दिए, ऐसा आरोप लगाने वाले गिलेस्पी फिर वहीं बने कोच

पाकिस्तानियों ने गाली दी, पैसे भी नहीं दिए, ऐसा आरोप लगाने वाले गिलेस्पी फिर वहीं बने कोच


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर कई बार अपनी पूरी फीस नहीं देने और गालीगलौच के साथ अपमानित करने का आरोप लगाने वाले जेसन गिलेस्पी ने सभी को हैरान कर दिया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी एक बार फिर पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। गिलेस्पी को पाकिस्तान सुपर लीग ( Pakistan Super League ) की नई हैदराबाद फ्रेंचाइजी का हेड कोच बनाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच गिलेस्पी को अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही अपमानजनक तरीके से दिसंबर, 2024 में इस्तीफा देना पड़ा था। उनसे यह इस्तीफा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले लिया गया था। लेकिन अब यह 50 साल का पूर्व क्रिकेटर एक बार फिर पाकिस्तान लौटने जा रहा है।
अब गिलेस्पी 11 फरवरी के PSL ऑक्शन में हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए प्लेयर्स की बोली लगाते हुए दिखाई देंगे। 26 मार्च से शुरू हो रही PSL 2026 में इस बार दो नई टीम शामिल की गई हैं, जिनमें से एक टीम का बेस हैदराबाद (पाकिस्तान) और दूसरी का सियालकोट रहेगा।
खुद दी नई जिम्मेदारी की जानकारी – गिलेस्पी ने हैदराबाद टीम के हेड कोच के तौर पर पाकिस्तान वापसी की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है। गिलेस्पी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर लिखा,’किंग्समेन क्रिकेट परिवार का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। हैदराबाद टीम से जुडने का बेसब्री से इंतज़ार है।’ हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि गिलेस्पी की इस वापसी के पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उनका पुराना बकाया क्लियर किया है या नहीं।
पीसीबी ने खारिज किया था गिलेस्पी का आरोप – गिलेस्पी ने दिसंबर, 2024 में पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच के तौर पर इस्तीफा दिया था। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर पीसीबी के ऊपर अपना बकाया पैसा नहीं देने का आरोप लगाया था। गिलेस्पी ने इंस्टा पोस्ट में लिखा था,’ज्यादा ब्योरे में जाए बिना मैं यह बताना चाहता हूं कि जो काम किया था, उसके पैसे को लेकर अब तक इंतजार कर रहा हूं। यह थोड़ा निराशाजनक है, लेकिन आशा है कि सबकुछ देर से ही सही पर सुलझ जाएगा।’ हालांकि पीसीबी ने गिलेस्पी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ज उन सभी दावों को खारिज करता है, जो पूर्व हेड कोच ने अपने बकाये का भुगतान नहीं होने के बारे में लगाए हैं। गिलेस्पी ने चार महीने का नोटिस पीरियड पूरा किए बिना अपनी जिम्मेदारी से इस्तीफा दिया था।
गिलेस्पी ने बताया था इस्तीफे का कारण – गिलेस्पी ने इससे पहले पाकिस्तान टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा देने का कारण भी स्पष्ट किया था। उन्होंने कहा था कि टीम के हाई परफॉर्मेंस कोच टिम नील्सन को हटाया जाना इसका अहम कारण था। उन्होंने एबीसी स्पोर्ट को दिए इंटरव्यू में कहा था,’हाई-परफॉर्मेंस कोच न रखने के फैसले से मैं पूरी तरह हैरान था।’ उन्होंने कहा था कि इस तरह के खराब कम्युनिकेशन ने उनके लिए अपना काम करना दूभर बना दिया था।