
पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख असीम मुनीर ने भारत की सीमा के पास ड्रोन टेस्ट किया है। असीम मुनीर बहावलपुर पहुंचे थे, जो भारत की सीमा से करीब 70-80 किलोमीटर दूर है। खासकर ये महत्वपूर्ण इसलिए बन गया है, क्योंकि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के समय यहां भी भयानक हमले किए थे। गुरुवार को असीम मुनीर ने बहावलपुर में सैन्य ड्रोन का टेस्ट किया है और सभी खतरों से देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पाकिस्तान सशस्त्र बलों की तैयारी का दंभ भरा है।
पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा है कि “असीम मुनीर ने बहावलपुर गैरीसन के दौरे के दौरान पाकिस्तान की तैयारी की बात कही है, जहां उन्हें कोर के प्रमुख ऑपरेशनल, ट्रेनिंग और प्रशासनिक मामलों के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें मल्टी-डोमेन युद्ध की तैयारियों पर खास जोर दिया गया था।” ISPR ने बताया है कि इस दौरे के दौरान असीम मुनीर ने खैरपुर तमेवाली में किए गए एक हाई-इंटेंसिटी फील्ड एक्सरसाइज का जायजा लिया है।
Home / News / भारत ने जहां किया था सबसे भीषण हमला, वहां पहुंचा असीम मुनीर, ड्रोन टेस्ट कर दी गीदड़भभकी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website