
यूक्रेन से लेकर गाजा तक जंग का माहौल है। ईरान पर ‘निर्णायक हमले’ के लिए अमेरिकी परमाणु एयरक्राफ्ट कैरियर इस समय हिंद महासागर में डेरा डाले हुए हैं। ताइवान स्ट्रेट में भी अमेरिका और चीन के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है। जापान से लेकर पोलैंड तक ने हथियारों के लिए खजाना खोल दिया है। इस तनाव भरे माहौल में भारत दुनिया की हथियार फैक्ट्री बनता दिख रहा है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका के सैन्य मदद पर निर्भरता को खत्म करने जा रहे हैं और भारत तथा जर्मनी के साथ मिलकर हथियार बनाएंगे। वहीं अमेरिकी कांग्रेस का एक दल इस समय 5 दिन के दौरे पर भारत पहुंचा है। यह अमेरिकी दल भारत के साथ हथियारों के संयुक्त निर्माण और विकास की संभावना पर बात करेगा। इससे भारत के लिए बड़ा मौका बन सकता है। आइए जानते हैं पूरा मामला….
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि भारत और जर्मनी में हथियार निर्माण करने से इजरायल को आजादी मिलेगी, तेजी से सप्लाई हो सकेगी और गठबंधन को मजबूत किया जा सकेगा। नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में हमारे सैनिकों को इसलिए जान गंवानी पड़ी क्योंकि उनके पास वह गोला बारूद नहीं था जिसकी उनको जरूरत थी। उन्होंने कहा कि कई देशों ने गोला बारूद देने पर बैन लगा रखा था जिसकी वजह से इजरायल को यह नहीं मिल पाया। इजरायली पीएम ने कहा कि अब ऐसा कभी नहीं होने दिया जाएगा। मैं इजरायल की हथियार इंडस्ट्री को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाऊंगा।
नेतन्याहू ने उम्मीद जताई कि इससे इजरायल की अगले दशक तक अमेरिकी सैन्य सहायता पर निर्भरता कम हो जाएगी। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि वह हथियारों के मामले में इजरायल और अमेरिका के बीच रिश्ते को ‘सहायता से भागीदारी’ की ओर ले जाना चाहते हैं। इजरायल अपने हथियारों के विकास और संयुक्त उत्पादन को सहयोगी देशों जैसे भारत और जर्मनी तक बढ़ा सकता है। नेतन्याहू ने कहा कि वह ऐसी डिफेंस इंडस्ट्री को बनाना चाहते हैं जो आत्मनिर्भर हो ताकि हमें हथियारों और गोला बारूद के लिए दूसरे के पास नहीं जाना पड़े। बता दें कि गाजा युद्ध के दौरान इजरायल पर कई देशों ने हथियारों का बैन लगा दिया था।
Home / News / भारत बनेगा दुनिया की हथियार फैक्ट्री? इजरायली PM नेतन्याहू का बड़ा ऐलान, अमेरिका भी ऐक्शन में आया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website