Friday , January 30 2026 10:54 PM
Home / News / बांग्‍लादेश में कब तबाही लाएगा भारत-यूरोप फ्री ट्रेड डील? ढाका में एक्सपर्ट ने दी बड़ी चेतावनी

बांग्‍लादेश में कब तबाही लाएगा भारत-यूरोप फ्री ट्रेड डील? ढाका में एक्सपर्ट ने दी बड़ी चेतावनी

भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का बांग्लादेश पर गहरा असर पड़ने की आशंका है। बांग्लादेश के गारमेंट एक्सपोर्टर्स इस डील से काफी चिंतित है। इस डील से भारतीय कपड़े बनाने वाली कंपनियों को यूरोप में टैक्स फ्री एंट्री मिलेगी, जिससे बांग्लादेश को वर्षों से मिल रही बढ़त खत्म हो जाएगी। भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच 27 जनवरी को ये समझौता हुआ है और यूरोपीय संसद के साथ साथ भारतीय संसद से मंजूरी मिलने के बाद 2027 से ये समझौता लागू होने की उम्मीद है। इस समझौते के लागू होते ही भारतीय कपड़ों पर यूरोपीय बाजार में लगने वाला 12 प्रतिशत टैरिफ खत्म हो जाएगा, जिससे बांग्लादेश को मिलने वाला फायदा खत्म हो सकता है।
बांग्लादेश के सेंटर फॉर पॉलिसी डायलॉग (CPD) के सीनियर फेलो मुस्तफिजुर रहमान ने द डेली स्टार से बात करते हुए कहा कि “इसके नतीजे काफी अहम होंगे, खासकर कपड़ों के लिए।” उन्होंने चेतावनी दी कि “एक बार जब भारत को ड्यूटी-फ्री एक्सेस मिल जाएगा, तो बांग्लादेश EU मार्केट में कम प्रतिस्पर्धी हो जाएगा।” बांग्लादेश को दोहरा झटका इसलिए भी लगने वाला है क्योंकि अभी वो यूरोपीय यूनियन को बगैर टैरिफ के कपड़े भेजता है, लेकिन ये समझौता अब सिर्फ 3 सालों का बचा है, जो इस साल नवंबर महीने से शुरू होने वाला है। इसके बाद बांग्लादेश, सबसे कम विकसित देश (LDC) की कैटेगरी से बाहर आ जाएगा।
भारत-EU ट्रेड डील से बांग्लादेश पर क्या असर होगा? – बांग्लादेश को LDC सुविधा के तहत यूरोपीय यूनियन में बगैर किसी टैरिफ के सामान बेचने की सुविधा 1975 में हासिल हुई थी। इसके बाद बांग्लादेश, चीन के बाद EU को कपड़ा बेचने के मामले में दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया। कुछ कैटोगिरी में, जैसे डेनिम, ट्राउजर और टीशर्ट बेचने के मामले में वो चीन को भी पीछे छोड़ चुका है। इंडस्ट्री लीडर्स का दावा है कि EU में हर तीन में से एक व्यक्ति बांग्लादेश में बनी डेनिम पैंट पहनता है। वित्त वर्ष 2024-25 में यूरोपीय यूनियन को हुए कुल गारमेंट एक्सपोर्ट में बांग्लादेश की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से ज्यादा थी। ये आंकड़ा 19.71 अरब डॉलर का था।